Breaking News in Primes

पीएम स्वनिधि योजना का फीता काट कर नगर पालिका अध्यक्षा ने किया शुभारंभ

0 32

News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

भरवारी: नगर क्षेत्र के नवीपुर स्थित आंबेडकर भवन में शुक्रवार को नगर अध्यक्ष कविता पासी ने रेहड़ी पटरी व छोटे व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों को सीधा लाभ देने के लिए पीएम स्वनिधि योजना पुनर्गठन लोक कल्याण मेला का फीता काट कर शुभारंभ किया ।

आंबेडकर भवन मे पीएम स्वनिधि योजना का पुनर्गठन लोक कल्याण मेला का फीता काटकर अध्यक्ष कविता पासी ने शुभारंभ किया और अपने संबोधन में कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के पुनर्गठन से रेहड़ी-पटरी और छोटे व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों को सीधा लाभ मिलेगा। यह निर्णय स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने और लघु व्यापारियों के आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। वही डूडा विभाग के प्रभारी कामरान ने योजना के बारे में बताते हुए कहा कि योजना में कई अहम बदलाव किए गए हैं। सबसे बड़ी राहत कर्ज बढ़ाने (loan extension) के रूप में दी गई है पहली किश्त का लोन अब 10,000 से बढ़ाकर 15,000 रुपए कर दिया गया है। दूसरी किश्त का लोन 20,000 से बढ़ाकर 25,000 रुपए किया गया है। तीसरी किश्त 50,000 रुपए पर ही बनी रहेगी। जो लोग समय पर दूसरी किश्त चुकाएंगे, उन्हें अब यूपीआई-लिंक्ड रूपे क्रेडिट कार्ड (RuPay credit card )दिया जाएगा। इससे उन्हें तुरंत पैसा मिलेगा, चाहे बिज़नेस बढ़ाना हो या निजी जरूरत पूरी करनी हो। सरकार ने डिजिटल लेन-देन को भी बढ़ावा देने का फैसला लिया है। विक्रेताओं को अब थोक और खुदरा लेन-देन पर 1,600 रुपए तक का कैशबैक (digital cashback) मिलेगा। इस दौरान अधिशासी अधिकारी रामसिंह,लेखा लिपिक बबलू गौतम, सभासद मोहम्मद हुसैन उर्फ़ मुन्नान,शादाब सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!