सातलखेडी गांव के एक छोटे से किसान के बेटे का आबकारी उप निरीक्षक में हुआ चयन
देखिए लायंस क्लब रायल ने किया स्वागत
सातलखेडी गांव के एक छोटे से किसान के बेटे का आबकारी उप निरीक्षक में हुआ चयन
देखिए लायंस क्लब रायल ने किया स्वागत
नगर भवानी मंडी के नजदीक मध्य प्रदेश के ग्राम सातलखेडी निवासी एक छोटे से किसान के बेटे प्रहलाद सिंह का आबकारी विभाग में उप निरीक्षक के पद पर चयन होने पर भवानी मंडी लायंस क्लब रॉयल द्वारा दुपट्टा गले में डालकर स्वागत किया गया।
प्रहलाद सिंह अपने गांव से एक मात्र विद्यार्थी है जिसका चयन इतने बड़े पद पर हुआ है। इस पद के अलावा प्रहलाद सिंह का दो अन्य विभागों में भी चयन हुआ था लेकिन उन्होंने इस पद को ही चुना।
लायंस क्लब अध्यक्ष कालु लाल सालेचा ने इस अवसर पर कहा कि प्रहलाद सिंह का चयन गांव वालों के लिए गर्व की बात है अन्य तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को भी निराश नहीं होना चाहिए अगर आप सच्चे मन और लगन से पढ़ाई करते हैं तो सफलता अवश्य मिलती है। स्वागत करने में ग्राम सातलखेडी सरपंच देवी सिंह, लायंस क्लब अध्यक्ष कालु लाल सालेचा, उदय सिंह चौहान, लायन अख़्तर अली, शीतल जैन, मनीष सालेचा, अभय कुमार चौरड़िया, नारायण सिंह, धीरप सिंह, मनोहर सिंह, शिव सिंह आदि सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
*फोटो :~ चयनीत प्रहलाद सिंह का स्वागत करते !*