जिलाधिकारी ने नवरात्रि, दुर्गापूजा एवं दशहरा के आयोजन से सम्बंधित तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
News By-नितिन केसरवानी
जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश
प्रयागराज: जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने नवरात्रि, दुर्गापूजा एवं दशहरा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत गुरूवार को कल्याणी देवी व ललिता देवी मंदिर तथा रामलीला कमेटी स्थल पजावा-अतरसुईया पथरचट्टी-रामबागसहित अन्य स्थानों पर सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ भ्रमणकर वहां पर आयोजन से सम्बंधित तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान दल वाले मार्गों पर जर्जर विद्युत तारों को व्यवस्थित करने, सड़क व नालियों की मरम्मत, प्रकाश व शौचालय की व्यवस्था, साफ-सफाई की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए है। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को साफ-सफाई, शौचालय, पीने के पानी, प्रकाश, स्ट्रीट लाईटों की मरम्मत सहित अन्य कार्यों को समय से कराये जाने के लिए कहा है।
जिलाधिकारी ने पीडब्लूडी एवं नगर निगम के अधिकारियों को दल वाले मार्गों का निरीक्षण कर जहां कहीं पर भी गड्ढ़े इत्यादि हो, उसे तत्काल ठीक कराये जाने साथ ही मार्गों पर जहां कहीं पर भी पेड़ हो, उसकी छटाई कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने फायर बिग्रेड के अधिकारियों को सभी पण्डालों में फायर सेफ्टी उपकरण तथा बालू आदि रखने तथा प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने रामलीला कमेटियों के पदाधिकारियों से अन्य व्यवस्थाओं के सम्बंध में बात की। इस अवसर पर एडीएम सिटी श्री सत्यम मिश्र , अपर नगर आयुक्त श्री दीपेन्द्र यादव सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।