आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण माह का आयोज
गर्भवती माता और स्तनपान करने वाली माता के लिए समुदाय आधारित परामर्श सत्र का आयोजन किया गया
आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण माह का आयोज
गर्भवती माता और स्तनपान करने वाली माता के लिए समुदाय आधारित परामर्श सत्र का आयोजन किया गया
बैतूल / घोड़ाडोंगरी / होंगा पोषण माह का आयोजन
17.9.2025 से घोड़ाडोंगरी की सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है गर्भवती माता और स्तनपान करने वाली माता के लिए समुदाय आधारित परामर्श सत्र का आयोजन किया गया जिसमें गर्भवती माता और धात्री माता को पोषण आहार में तिरंगा भोजन किया जाए तथा सभी प्रकार की दाल ,मोटे अनाज, हरी पत्तेदार सब्जियां, फल ,दूध ,अंडा सभी चीजों को अपने आहार में शामिल किया जाए तथा साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए कार्यक्रम में शामिल परियोजना अधिकारी शशि प्रभा इक्का , पर्यवेक्षक अनामिका छारी ब्लॉक समन्वयक मोहित चौकसे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रूपाहिने ,कंचन पांडे ,लीलावती मीणा, सुनीता आदि लोग शामिल रहे ।