Breaking News in Primes

आपसी विवाद में सौतेले बेटे ने कर दी अधेड़ पिता की हत्या।

फावड़े से हमला कर उतारा मौत के घाट,24 घन्टे के अंदर जिले में घटी हत्या की तीन वारदातें।

0 118

आपसी विवाद में सौतेले बेटे ने कर दी अधेड़ पिता की हत्या।

 

फावड़े से हमला कर उतारा मौत के घाट,24 घन्टे के अंदर जिले में घटी हत्या की तीन वारदातें।

 

*अरविंद सिंह परिहार सीधी*

 

घटना जिले के वनांचल क्षेत्र कुसमी थाना की है जहाँ सौतेले बेटे ने आपसी विवाद में पिता पर फावड़े से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है, हलाकि पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है!, बताया गया कि सीधी जिले के भुईमाड़ थाना क्षेत्र के ग्राम करैल में सोमवार को घरेलू विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। यहाँ 25 वर्षीय गोरेलाल अग्ररिया ने अपने पिता रूमलाल अग्ररिया (50) की फावड़े से हमला कर हत्या कर दी।यह धौहनी विधानसभा की दूसरी घटना होगी पहली घटना मझौली ब्लाक के बोदारी टोला से सुबह-सुबह आई थी जहां सनकी जेष्ठ ने भयाहु पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था।

जानकारी के मुताबिक, सब्जी के पौधों को लेकर रूमलाल और उनकी पत्नी फूलमती के बीच कहासुनी हुई थी। इसी दौरान पत्नी से हुई मारपीट से आहत बेटे गोरेलाल ने गुस्से में पिता पर फावड़े से वार कर दिया। गंभीर हालत में परिजन रूमलाल को पहले भुईमाड़ स्वास्थ्य केंद्र और फिर सरई अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट बेटी रेशमी अग्ररिया ने थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी गोरेलाल को अभिरक्षा में ले पूछताछ कर रही है।

 

*जिले में 24 घन्टे के अंदर हुई तीन हत्या*

हत्या किए जाने को लेकर देखा जाए तो जिले में 24 घंटे के अंदर तीन हत्या के वारदात अंजाम दिये जाने की घटना सामने आई है।15 सितंबर 2025 की पहली घटना जिले के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बोदारी टोला से सामने आई जहां सनकी जेष्ठ द्वारा कुल्हाड़ी से हमला कर भयाहु को मौत के घाट उतार दिया जाना बताया जा रहा है। दूसरी वनांचल क्षेत्र कुसमी के भुइमाड थाना क्षेत्र के बताई जा रही है जहां आपसी विवाद में सौतेले पुत्र ने 50 वर्षी पिता को हावड़ा से हमला कर मौत की नींद सुला दिया। तीसरी घटना जिले के पुलिस लाइन के करीब कि ही बताई जा रही है जहां देर रात्रि महिला आरक्षक को उसके पति ने ही चरित्र संदेह के चलते हाकी से हमला कर हत्या कर दी। अभी तक की सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मझौली पुलिस के द्वारा बोदारी टोला के घटनाकारित को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ जारी है। वही भुइमाड थाना प्रभारी भी हत्यारे सौतेली पुत्र को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर रही है। सीधी में पत्नी के हत्यारी पति को अभी तक अभिरक्षा में दिए जाने की कोई खबर नहीं है। पुलिस पूरी मुस्तादी के साथ तलाश में जुटी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!