Breaking News in Primes

जनसमस्याओंं को लेकर वार्ड 2 के पार्षद समित पाटीदार नें सीएमओं को सौंपा ज्ञापन

0 11

*जनसमस्याओंं को लेकर वार्ड 2 के पार्षद समित पाटीदार नें सीएमओं को सौंपा ज्ञापन*

 

ब्लॉक संवादाता ओम सोनी

 

नगर परिषद भैसोदा वार्ड 2 के पार्षद सुमित पाटिदार के द्वारा क्षेत्रवासियों के साथ नगर परिषद भैसोदा पहुॅचकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए कहा गया कि वर्तमान समय में नगर परिषद भैसोदा में विभीन्न समस्याओं को लेकर रहवासी अपने आप को बहुत ही असहज महसूस कर रहे है जिनका कि निराकरण होना अति आवश्ययक हैं। वार्ड 02 के पाषर्द सुमित पाटीदार द्वारा अपने लैटर पैड़ पर दिये गये ज्ञापन में मांग करते हुए कहा गया कि पूर्व पंचायत क्षेत्र से नगर परिषद बनने के बाद से परिषद के कार्यो में विभीन्नता आई है जिसमें भवन करो को लेकर रहवासियों में असमंजस की स्थिती बनी हुई है भवन करों का युक्तियुक्त सामाधान होने तक इसकी वसूली को रोका जावे तथा भवनकर का मापदण्ड़ समझाया जावे। विद्युत कर के निर्धारण के लिये उसकी मासिक एवं वार्षिक खपत तथा बजट को घ्यान में रखा जावे। विगत परिषद में वार्ड 01 से 15 तक सीसी निर्माण के दौरान छूटी गई गलियों में भी सीसी रोड़ बनवाया जानें का निर्णय लिया गया था जिनका निर्माण अभी तक शुरु नहीं हुआ जो कब तक किया शुरु किया जावेगा साथ ही सीसी रोड़ निर्माण के दौरान रहवासियों कम मकानों दुकानों को तोड़ा गया था उन्हे नुक्सान का मुआवजा दिया जावे। इस साल हुई अतिवृष्टि से किसानों के खेतों तक पहुॅच मार्ग बिल्कुल ही खराब हो गये है तथा अन्न्दाताओं का आना जान मुशिकिल हो रहा है जिसे सुचारु करवाया जावे इसके लिये नगर परिषद चेयरमेन एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा स्वविवेक से फण्ड़ व्यवस्था कर किसानों की समस्या का समाधान करवाया जावे साथ ही चेयरमेन एवं सीएमओं के बिना हस्ताक्षर जारी किये जा रहे सूचना पत्रों पर रोक लगाई जावे। भगवानपुरा वालों के लिये गांव के स्थापना की तिथी सुनिश्चित की जावे। इस अवसर पर रामेश्वर गामी, रामदयाल रख, नंदकिशोर गामी, शिव लाइनमैन, बालमुकुंद पाटीदार, प्रशांत भेगरवाल, जब्बार भाई, विष्णु बोहरा, दुर्गालाल मेघवाल राजू रख, शकील भाई, पलक रख, अल्ताफ भाई, दीपक प्रजापत, रोशन माली, अंकित हाथी, गोविंद, दीपक रख, अशोक गामी, महेश, हीरालाल रख, किशन प्रजापति, रतनलाला मेहर आदि उपस्थित रहे।

*फोटो – ज्ञापन सौंपते वार्ड 02 पाषर्द सुमित पाटीदार एवं नागरिकगण*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!