News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
भरवारी/कौशाम्बी: कोखराज थाना क्षेत्र के बघेलापुर गांव में एक महिला को दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर ससुरालियों ने घर से निकाल दिया। वही पीड़िता ने अपने पति पर आरोप लगाया है,कि पति दूसरी शादी कर ली है, जिसकी लिखित तहरीर पुलिस को दी है l
प्रयागराज के कैंट थाना क्षेत्र के बेली की रहने वाली तैबा पुत्री स्व शाहिद ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि उसका निकाह 22 जनवरी 2023 को बघेलापुर निवासी मौसीन से हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज में 10 लाख रुपये और कार की मांग को लेकर ससुराली विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे। इसकी जानकारी होने पर रिश्तेदारों ने पंचायत की। सभी ने ससुराल वालों को समझाया, लेकिन उनके रवैये में सुधार नहीं हुआ। पीड़िता की मानें तो इस बीच वह दो बार गर्भवती भी हुई। ससुरालीजनों की मारपीट के कारण भ्रूण नष्ट हो गया। आरोप है,कि एक जुलाई 2024 को आरोपियों ने पीड़िता को पीटकर सड़क किनारे बेहोशी की हालत में फेंक दिया। किसी तरह वह मायके पहुंची।आरोप है,कि अब पति ने दूसरी शादी 28 अगस्त 2025 को आरोपी पति ने प्रतापगढ़ के कुंडा की रहने वाली युवती से दूसरा निकाह कर लिया। एसपी के आदेश के पर पुलिस ने पति समेत 10 आरोपियों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया है।पुलिस ने आरोपी पति मौसीन, देवर याशीन, बामुहम्मद, ससुर मो मुस्लिम सिद्दीकी, सास रजिया, नंद आयशा, मोलिना, मरियन, अक्शा व नंदोई दिलशाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ किया है।
इस संबंध में कोखराज थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है,जांच कर कार्रवाई की जाएगी।