सेमीफाइनल होगा 2026 का जिला पंचायत चुनाव, जो सड़क से लेकर सदन तक जनता की लडाई लड़ें वही असली पीडीए- पल्लवी पटेल
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी जिले में रविवार को सैनी स्थित कृषि मैदान में अपना दल (कमेरावादी) पार्टी की तरफ से राष्ट्रीय अधिवेशन आम सभा का आयोजन कराया गया, इस दौरान पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल सहित विधायिका पल्लवी पटेल मौजूद रहीं, इस कार्यक्रम में एक बड़ा जनसमूह देखने को मिला जिसमें प्रदेश के तमाम जिलों से लोग कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पहुंचे थे, कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया, मीडिया से मुखातिब होते हुए पल्लवी पटेल ने कहा कि 13 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन के साथ-साथ तमाम राजनीतिक प्रस्तावों पर चर्चा कर पार्टी की आगे की दिशा और दशा को तय किया जाएगा।
उनका कहना था कि सड़क से लेकर सदन तक हमारी लड़ाई है जो निरंतर चलती रहेगी, पार्टी का यह राष्ट्रीय अधिवेशन कौशांबी की धरती पर होने का उद्देश्य यह है कि एक नई सोच एक नई विचारधारा एक बड़ी आबादी जिसकी आवाज कभी SIR के नाम पर कभी जातिवाद जनगणना के नाम पर कभी आरक्षण के नाम पर तो कभी नौकरी छीन लेने के नाम पर लगातार शोषण होता चला आ रहा है इसी के विरोध में हम यहां खड़े हैं क्योंकि जब जातिगत जनगणना होगी तो समाज के हर वर्ग को शिक्षा, नौकरी, दवाई, कमाई,और पढ़ाई सब में उसकी भागीदारी सुनिश्चित होगी, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अधिवेशन का उद्देश्य चाहे वह 2026 का जिला पंचायत चुनाव हो या 2027 का चुनाव इसे सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है, हम आम आदमी की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ने का काम करेंगे।