खालवा के रिचड़ीखेड़ा में दो ट्रक आपस में टकराए
कोई जनहानि नही बड़ा हादसा टला ड्राइवर गंभीर रूप से घायल
खालवा के रिचड़ीखेड़ा में दो ट्रक आपस में टकराए
देखिए video कोई जनहानि नही बड़ा हादसा टला ड्राइवर गंभीर रूप से घायल
खंडवा जिले के खालवा थाना क्षेत्र अंतर्गत रिचड़ीखेड़ा गांव के पास शनिवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। यहां दो भारी वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें एक वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक आईसर वाहन जो केले की भारी खेप लेकर भोपाल की ओर जा रहा था, उसी दौरान सामने से तेज़ रफ्तार में आ रही एक अन्य गाड़ी (वाहन क्रमांक: RJ 11 GB 3741) से टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल चालक को खालवा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर बताई है।
इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है।
मामले की सूचना मिलने पर खालवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही फरार वाहन RJ 11 GB 3741 की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।