CBI की बड़ी कार्रवाई: MES के तीन इंजीनियर और ठेकेदार 80 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
देखिए विभाग में हड़कंप, अफसरों में खलबली
CBI की बड़ी कार्रवाई: MES के तीन इंजीनियर और ठेकेदार 80 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
देखिए विभाग में हड़कंप, अफसरों में खलबली
सागर (म.प्र.)। मध्यप्रदेश में सरकारी तंत्र में फैले भ्रष्टाचार पर करारी चोट करते हुए CBI जबलपुर की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सागर स्थित मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (MES) कार्यालय में तैनात तीन इंजीनियर और एक ठेकेदार को 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई एक संविदाकार द्वारा की गई शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें वर्क ऑर्डर जारी करने के एवज में रिश्वत की मांग की बात सामने आई थी।
ठेका पास, लेकिन वर्क ऑर्डर के लिए मांगी गई घूस
सूत्रों के अनुसार, ठेका पहले ही मंजूर हो चुका था, लेकिन MES अधिकारियों ने वर्क ऑर्डर जारी करने में जानबूझकर देरी करते हुए 80 हजार रुपए की घूस की मांग की। शिकायत मिलने पर CBI ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और शुक्रवार को आरोपियों को रंगेहाथ दबोच लिया।
CBI ने दर्ज किया केस, सभी आरोपी रिमांड पर
CBI ने चारों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 61 के तहत मामला दर्ज किया है। कोर्ट ने सभी को 15 सितंबर तक CBI रिमांड पर भेज दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अन्य अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
विभाग में हड़कंप, अफसरों में खलबली
इस कार्रवाई के बाद MES विभाग में हड़कंप मच गया है। सूत्रों का कहना है कि CBI की टीम ने कार्यालय में दस्तावेजों की भी तलाशी ली है और कई अहम फाइलों को जब्त किया गया है। इस पूरे घटनाक्रम से विभागीय अफसरों में खलबली मच गई है।
विशेष सूचना:
CBI सूत्रों के अनुसार, इस मामले में और भी नाम सामने आ सकते हैं। रिश्वतखोरी से जुड़े किसी भी अन्य पहलू की जांच जारी है।