Breaking News in Primes

स्कूल और शौचालयों में गंदगी, प्रबंधन नहीं दे रहा ध्यान, छात्र छात्राएं परेशान

छात्राएं गंदगी से बेहाल होकर खुले में शौच जाने को मजबुर शिक्षा विभाग की लपरवाही आई सामने 

0 75

*झिरन्या। खरगोन*

 

*संवाददाता दिलीप बामनिया*

 

*स्कूल और शौचालयों में गंदगी, प्रबंधन नहीं दे रहा ध्यान, छात्र छात्राएं परेशान*

 

छात्राएं गंदगी से बेहाल होकर खुले में शौच जाने को मजबुर शिक्षा विभाग की लपरवाही आई सामने

झिरन्या क्षेत्र के ग्राम सपाटिया में स्थित शासकीय माध्यमिक शाला सपाटिया में बने शौचालय की नियमित साफ -सफाई नहीं होने से गंदगी बनी हुई है। हालात ये है कि शौचालय व टायलेट में गंदगी से बदबु से छात्र छात्राएं बेहाल बने हुई है। इतना ही नहीं गंदगी इतनी है कि शौचालय में झाले व दीमक तक लगा हुआ है।

 

इसके चलते स्कूली छात्राएं गंदगी से बचने के लिए बाहर खुले में सौच जाने को मजबूर बनी हुई है। छात्राओं के अनुसार स्कूल में बने शौचालय में पानी नहीं रहता है। साथ ही पाइप तो डले है लेकिन टोंटियां टुटी हुई पड़ी होने से गंदगी ज्यादा बनी हुई है और शौचालय अन उपयोग सावित हों रहें हैं। गौरतलब यह है कि स्कूल में स्वच्छता अभियान का भी पालन नहीं हो पा रहा है इसके बाद भी जिम्मेदार मौन बने हुए हैं।

 

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं गंदगी से बेहाल होकर खुले में शौच जाने को मजबुर है छात्राओं का कहना है कि गंदगी इतनी है कि शौचालय में शौच आदि करना तो दूर उसमें प्रवेश करना दुभर हो रहा है इसके चलते मजबूरी में स्कूल के पीछे सौच व टायलेट को जाना पड़ता है। कभी कभी तो शर्मिंदगी होने पर परेशानी उठानी पड़ती है इसके बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं हरे है।

*झिरन्या से संवाददाता दिलीप बामनिया की रिपोर्ट*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!