शहरी क्षेत्र में बढे अपराध को लेकर अधिवक्ताओं और समाज सेवियों ने एसपी को सौंपा पत्र
कटनी। कटनी जिला एक शांति के प्रतीक का जिला है जहाँ पर सभी समाज के लोग कोमी एकता की मिसाल पेश कर एक साथ रहते है। कटनी जिले में पिछले कुछ दिनों से खुलेआम चाकूबाजी, चोरी, लूट, डकैती सहित अन्य आपराधिक घटनाओं में बढोत्तरी हुई है।असामाजिक तत्व कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए नगरवासियों के जीवन को जोखिम में डाल रहे है। हाल ही में कटनी शहर पर सोशल मीडिया में लुटेरो की फोटो वीडियो वायरल हो रही है, जिससे शहरवासी दहशत में रहे है एवं आये दिन क्षेत्र के कई इलाको में लूट करने आये महिला पुरुष समझकर रहवासी बेरहमी से लोगो की खुलेआम पिटाई कर रहे है, जिससे शहर की शांति व्यवस्था भंग हो रही है लोग एक दूसरे को मारने पीटने पर उतारू है। कारण सिर्फ यह है कि सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाह से लोग बुरी तरह डरे हुए है शहर के किसी भी क्षेत्र पर नया पुरूष या महिला दिखती है जिसे लुटेरा समझकर रहवासी पिटाई कर देते है, हाल ही में घटना सामने आई है जिस पर बेकसूर लोग बुरी तरह घायल हो गये है और अब रहवासी भी घर से बाहर निकलने में भय का सामना कर रहे है, यह साफ संकेत है कि प्रशासनिक लापरवाही का लाभ उठाकर अपराधी सक्रिय हो गए है।
अधिवक्ताओं और समाज सेवियों ने पत्र के माध्यम से कटनी पुलिस अधिक्षक से निवेदन किया है कि शहर के रहवासियों को जागरूक किया जाये, जिससे इस प्रकार की अप्रिय घटना को अंजाम न दे एवं शहर में आये लोगो के साथ मारपीट न करे। पुलिस प्रशासन से निवेदन है कि लोगो को जागरूक करने के लिये अभियान के माध्यम से रहवासियो से अपील की जाये कि किसी भी प्रकार की झूठी अफवाहो व किसी के बहकावे में न आवे एवं बिना जानकारी के कानून को अपने हाथ में न ले।
उन्होंने बताया की उनका उददेश्य कटनी जिले में शांति सुरक्षा और सुशासन की स्थापना सुनिश्चत करना है ताकि हर नागरिक निडर होकर जीवन यापन कर सके।