Breaking News in Primes

जिला पंचायत अध्यक्ष, भाजपा जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक ने नवचयनित कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति-पत्र किया प्रदान

0 47

News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: अध्यक्ष जिला पंचायत कल्पना सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य, पूर्व विधायक लाल बहादुर एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद भरवारी कविता पासी ने उदयन सभागार में आयोजित नवचयनित कनिष्ठ सहायकों को नियुक्त-पत्र वितरण समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
समारोह में अध्यक्ष जिला पंचायत, भाजपा जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक ने जनपद कौशांबी से नवचयनित कनिष्ठ सहायक-अजय कुमार, विजय बहादुर, निखिल कुमार, शिव कुमार, अमन कुमार, अमित विश्वकर्मा, रोहित साहू एवं अरविंद कुमार को नियुक्ति-पत्र प्रदान किया।
अध्यक्ष जिला पंचायत ने नवचयनित कनिष्ठ सहायकों को बधाई एवं उज्जवल कार्यकाल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोग निष्ठापूर्वक कार्य करते हुए अपने दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करें। केंद्र व प्रदेश सरकार, गरीबों के कल्याण के साथ ही समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए संकल्पित है।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने नवचयनित कनिष्ठ सहायकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने वर्ष 2047 तक देश को, विकसित देश बनाने का संकल्प लिया है। देश को, विकसित देश बनाने में उत्तर प्रदेश की बहुत बड़ी अहम भूमिका है। हम सबको, देश को विकसित देश बनाने के लिए अपना योगदान करना चाहिए। अगर हम लोग संकल्प लेकर कार्य करेंगे तो, जो परिणाम आएगा, वह संकल्प को अवश्य पूर्ण करेगा। उन्होंने कहा कि आप लोग अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठापूर्वक संपादित करें। माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं बहुत ही बेहतर एवं सुदृढ़ हुई हैं। प्रदेश के जिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व मेडिकल कॉलेज आदि में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, आमजन का विश्वास बहुत बढ़ा है।

प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने लोक भवन, लखनऊ में आयोजित समारोह में नव चयनित 1112 कनिष्ठ सहायकों एवं 22 एक्स-रे टेक्नीशियन को नियुक्ति-पत्र प्रदान किया। इसका सजीव प्रसारण उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में किया गया तथा उपस्थित लोगों ने माननीय मुख्यमंत्री जी के संबोधन को सुना।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!