*बुरहानपुर। धुलकोट*
*संवाददाता दिलीप बामनिया*
*लापरवाही उप स्वास्थ्य केन्द्र पर लगा रहता है ताला, लोगों को नहीं मिल रहा इलाज*
धुलकोट तहसील ग्राम पंचायत खातला व अम्बा, झिरपांजरीया, बासली गांव में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उप स्वास्थ्य केन्द्र तो खोले गए हैं। लेकिन इन स्वास्थ्य सुविधाओ का लाभ लोगों को निजी चिकित्सालय क्लीनिकों पर या जिला स्तर पर अस्पताल में जाना पड़ता है। उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर कहने को तो यहां 24 घंटे एएनएम और इलाज की सुविधा मिलना है, लेकिन ताला नहीं खुलने से ग्रामीणों को विकासखंड के उप स्वास्थ्य केन्द्रो पर इलाज की सुविधा नहीं मिल रही है
करोड़ रूपए की लागत से बना उपस्वास्थ्य केंद्र खातला में अधिकतर लगा रहता है ताला। ग्रामीणो को नहीं मिल रहा है जरुरी सुविधाएं का लाभ। अगर व्यक्ति बीमार हो जाता है तो मरीज को सीवल उपस्वास्थ्य केंद्र में ले जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा है शासन द्वारा यहां पर एक नर्स की पदस्थापना की गई है लेकिन वह कभी ड्यूटी पर नहीं आती हैं ग्रामीणों की मांग है कि ग्रामीणो को मुलभुत सुविधाएं समय पर मिल सके
*बुरहानपुर. धुलकोट से दिलीप बामनिया की रिपोर्ट*