Breaking News in Primes

गणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर प्रशासन पुलिस अलर्ट

देखिए खबर टीम के साथ कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने घाटों का किया निरीक्षण, सुरक्षा के लिए कड़े निर्देश

0 154

गणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर प्रशासन पुलिस अलर्ट ।

 

देखिए खबर टीम के साथ कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने घाटों का किया निरीक्षण, सुरक्षा के लिए कड़े निर्देश।

 

*अरविंद सिंह परिवार सीधी*

 

जिले में गणेश प्रतिमा विसर्जन शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। जिसको लेकर 4 सितम्बर 2025 को कलेक्टर सीधी स्वरोचिष सोमवंशी एवं पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा द्वारा टीम के साथ विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया गया।

अधिकारियों ने सर्वप्रथम थाना कमर्जी अंतर्गत गायघाट घाट, उसके बाद कोलदहा घाट एवं अंत में भंवरसेन घाट का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान घाटों की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया गया तथा संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए गए।हाल ही में हुई लगातार बारिश के कारण नदियों में जलस्तर बढ़ा हुआ है। ऐसे में आमजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हुए घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए। विशेष रूप से एसडीईआरएफ की टीम को आपातकालीन एवं विपरीत परिस्थितियों में तत्पर रहने हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।

 

*निरीक्षण के दौरान उपस्थित ए अधिकारी*

 

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव, एसडीएम शैलेन्द्र द्विवेदी, एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी, रक्षित निरीक्षक वीरेंद्र कुमरे, थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय, संबंधित थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारी, नायब तहसीलदार सुश्री एकता शुक्ला, एसडीईआरएफ प्लाटून कमांडर मयंक तिवारी, पुलिस बल, पीडब्ल्यूडी एवं अन्य आवश्यक विभागों के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

 

*सीधी पुलिस की अपील*

 

1-*प्रतिमा विसर्जन केवल प्रशासन द्वारा चिन्हित एवं सुरक्षित घाटों पर ही करें।*

 

2-*विसर्जन प्रक्रिया के दौरान पुलिस एवं प्रशासन द्वारा बनाए गए निर्देशों एवं व्यवस्थाओं का पालन अवश्य करें।*

 

3-*अनावश्यक भीड़भाड़ से बचें तथा सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें।*

 

4-*किसी भी प्रकार की आपात स्थिति अथवा संदिग्ध परिस्थिति की सूचना तत्काल निकटतम पुलिस अधिकारी अथवा कंट्रोल रूम को दें।*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!