News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: राजस्व कार्यों की प्रगति और जनसुनवाई निस्तारण की समीक्षा में तहसील चायल ने विगत तीन माह से लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है। जून माह में चायल की रैंकिंग एक रही, जुलाई में 37वीं और अब अगस्त माह में पुनः उत्कृष्ट कार्य करते हुए यह तहसील प्रथम स्थान पर रही है।जनपद की अन्य तहसीलों में सिराथू तहसील ने इस माह 25वीं रैंक प्राप्त की है, जबकि मंझनपुर तहसील की रैंकिंग 298 पर दर्ज की गई है।पूछे जाने पर उप जिलाधिकारी, चायल ने कहा कि हमारा फोकस केवल आईजीआरएस निस्तारण तक सीमित न होकर आम जनमानस की संतुष्टि पर भी होना चाहिए। यही हमारे कार्य की वास्तविक कसौटी है।”
जिला प्रशासन ने चायल तहसील टीम के कार्यों की सराहना करते हुए अन्य तहसीलों को भी राजस्व कार्यों, शिकायत निस्तारण एवं जनहित से जुड़े दायित्वों को और अधिक गंभीरता से संपादित करने के निर्देश दिए हैं।