4 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, पैर मे लगी गोली
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: सराय अकिल थाना क्षेत्र में रविवार को एक 4 साल की मासूम बच्ची को अपने घर में ले जाकर उसके साथ अश्लील हरकत करने और दुष्कर्म का प्रयास करने वाले युवक को सोमवार को थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है,आरोपी और पुलिस की मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है, घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
सराय अकिल थाना क्षेत्र में 31.8.25 को 4 वर्षीय बच्ची के साथ पड़ोसी द्वारा अपने घर में ले जाकर अश्लील हरकत करने और दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया था आरोपी महेश पुत्र मुन्नीलाल थाना सराय अकिल की पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पैर में गोली लगी है। घायल को ईलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
थाना सराय अकिल पर वादी द्वारा सूचना दी गयी कि आरोपी द्वारा मेरी 04 वर्षीय नाबालिग बच्ची को अपने घर ले जाकर गलत काम किया गया है। इस सूचना पर तत्काल थाना सराय अकिल पर मु0अ0सं0 219/25 धारा 65(2)/351(2) बीएनएस व 5M/6 पाक्सो एक्ट बनाम महेश कुमार रैदास पुत्र स्व० मुन्नीलाल निवासी ग्राम कनैली थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी पंजीकृत किया गया था।अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त को थाना सराय अकिल पुलिस टीम द्वारा आज एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है।अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय मंझनपुर भेजा गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह कार्रवाई पुलिस की कड़ी सजगता और संवेदनशीलता को दर्शाती है, जिससे पीड़ित बच्ची की न्यायिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी। पुलिस जनता से सहयोग की अपील करती है ताकि ऐसे अपराधों को जड़ से खत्म किया जा सके|