कलेक्टर श्री गुप्ता ने शतरंज प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया
खंडवा::जिला शतरंज संघ, खंडवा द्वारा 15 हजार रुपए की ईनामी राशि की शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन कोठारी ट्यूटोरियल, जयनगर, खंडवा में किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 68 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । सीनियर वर्ग में 5 राउंड के पश्चात 5 अंक लेकर वैभव तोमर प्रथम, डॉक्टर वेद प्रकाश मलानी द्वितीय एवं सुनील जैन तृतीय रहे ।
अंडर 9, अंडर 11 और अंडर 14 में प्रथम रहे खिलाड़ियों को भी ट्राफी प्रदान की गई । इस पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने बच्चों को सभी प्रतियोगिताओ में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस अवसर पर शतरंज की जीवन में उपयोगिता को विस्तार से समझाते हुए टिप्स देते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया । समापन समारोह का संचालन अजीत जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर संघ के श्री राजेश बछानिया, रविंद्र थत्ते, मनीष अग्रवाल, वेद प्रकाश मलानी के साथ ही श्री सुनील जैन,अजय दवे, अनुराग वाजपेई, राजकुमार गुप्ता, पंकज मूंदड़ा, सत्यनारायण राठौड़ , डा. सिद्धार्थ श्रीमाली, डा. अत्रिवाल, जितेंद्र पटेल,
पार्थ, मानस, शिखर , मनीष के साथ बड़ी संख्या में बच्चों के पालकगण भी मौजूद थे ।