Breaking News in Primes

धामनोद पुलिस की बड़ी कार्रवाई : XUV से अवैध शराब जब्त, दो गिरफ्तार

देखिए video क्या है पूरा मामला 

0 179

लोकेशन – धामनोद

 

धामनोद पुलिस की बड़ी कार्रवाई : XUV से अवैध शराब जब्त, दो गिरफ्तार

 

देखिए video क्या है पूरा मामला

धामनोद – अपराध और अवैध गतिविधियों पर सख़्त नकेल कसते हुए धामनोद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। अवैध शराब का परिवहन करते हुए दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

 

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय डावर के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी श्रीमती मोनिका सिंह के निर्देशन में की गई।

 

दिनांक 28.08.2025 की है, जब थाना धामनोद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद महिन्द्रा XUV (MP04CW9360) से अवैध शराब ग्राम खलघाट से धानी की ओर ले जाई जा रही है।

 

सूचना मिलते ही पुलिस ने राजेश्वरी मंदिर के पास नाकाबंदी कर दी। कुछ ही देर में संदिग्ध कार आते दिखाई दी, जिसे रोककर चेक किया गया।

 

जाँच में कार से बोल्ट बियर कंपनी की 22 पेटियाँ बरामद हुईं। प्रत्येक पेटी में 24 बियर की बोतलें (500 एमएल), कुल 264 बल्क लीटर शराब जिसकी अनुमानित क़ीमत ₹1 लाख बताई गई है। साथ ही ₹6 लाख मूल्य की XUV कार भी जप्त की गई।

 

गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं –

 

1. अनिकेत पिता गुलाबसिंह बघेल, उम्र 25 वर्ष, निवासी मोरगुना, थाना राजपुर जिला बड़वानी।

2. विजय पिता सोहनसिंह चौहान, उम्र 35 वर्ष, निवासी खलटाका, थाना बलकवाड़ा, जिला खरगोन।

दोनों आरोपी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। अतः उनके विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

 

इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी धामनोद श्री प्रवीण ठाकरे, उप निरीक्षक जयकिशन रायकवार, आरक्षक आकाश रोकड़े, सुखलाल, और रविन्द्र जमरे की सराहनीय भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!