News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी के निर्देश के क्रम में आज अधिशासी अधिकारी राम सिंह के द्वारा अपने कर्मचारियों एवं मूरतगंज पुलिस चौकी के पुलिसबल के साथ नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नं० 25 पं० दीनदयाल उपाध्याय नगर, मूरतगंज में अभियान चलाकर सड़क की पटरी व नाला नाली से अतिक्रमण हटाने के लिये बुलडोजर चलाया गया, तथा विभिन्न अतिक्रमण कर्ताओं का 2000 रुपए का चालान किया गया है। वही इस दौरान सभी अतिक्रमण कर्ता को हिदायत दी गयी किं पुन: नगर के नाली व सकड़ की पटरी पर अस्थाई कोई भी निर्माण व अतिक्रमण ना करें नही कार्यवाही की जद में फिर आयेंगे।
इस अभियान में अधिशासी अधिकारी महोदय के साथ लेखा लिपिक श्री बबलू गौतम, राकेश कुमार, मूरतगंज चौकी इंचार्ज SI अजीत सिंह, SI भाटूराम वर्मा, कांस्टेबल अखिलेश कुमार, रवेंद्र कुमार, मनोज कुमार व निकाय के अन्य कर्मचारीगण गण उपस्थित रहे।