लोकेशन //खलघाट बलवाड़ा
संवाददाता//चेतन शर्मा खलघाट
*कीचड़ भरे गड्ढो में बदली ग्राम की सड़कें::चारो ओर पसरा कीचड़ ही कीचड़*
*बलवाड़ा पहुँच मार्ग की हालत खराब*
*खलघाट/* समीप ग्राम बलवाड़ा के बलवाड़ा पहुंच मार्ग की हालत बड़ी निदनीय है मार्ग पूरी तरह से कीचड़ के रूप में बदल गया है। वही इस मार्ग से ग्रामवासी व स्कूली बच्चों का लगातार आना जाना लगा रहता है। वही बारिश में इस मार्ग का कीचड़ में बदल जाना स्कूली बच्चों के लिए सर दर्द बन चुका है पूरी तरह के कीचड़ भरे मार्ग से जाने से बच्चों की स्कूल ड्रेस गन्दी हो जाती तो वही नर्मदा परिक्रमा कर रहे परिक्रमा वासियो को भी इसी मार्ग से होते हुए निकलना पड़ता है वही मार्ग पर फिसलन होने के कारण कभी भी घटना घट सकती है। ग्रामवासियों का कहना है कि यह सिर्फ एक ही मार्ग है जो बलवाड़ा को ग्राम खलघाट सहित अन्य गांवों को जोड़ता है ऐसे में कई सालों से बारिश के समय इस मार्ग पर कीचड़ पसर जाता है ओर इसी मार्ग से ग्रामवासियों स्कूली छात्र छात्राओं को खलघाट आना जाना करना पड़ता है। वही इस मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार भी फिसलन होने के कारण अपना संतुलन खो देते है ऐसे में इस मार्ग पर कभी भी घटना घट सकती है। वही नर्मदा माता की परिक्रमा कर रहे परिक्रमावासियो के लिए यह एक मात्र मार्ग है जो इसी मार्ग से होते हुए ओंकारेश्वर के लिए जाता है जो की पूरी तरह से कीचड़ में बदल चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग से लगातार रेत व मुरुम से भरे ट्रैक्टर ट्रॉलियों का गुजरना होता है जिससे इस रोड की हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही है। जबकि ट्रेक्टर ट्राली निकालते इसी मार्ग से है लेकिन ऐसा कभी नही सोचते कि इस मार्ग पर एक ट्राली मुरुम डाल दी जाए ताकि मार्ग से आने जाने की व्यवस्था बनी रहे पहले पूरा मार्ग खराब करते है फिर ग्राम पंचायत के नाम पर रोड बनाने की मांग करते है जिससे विवाद खड़े होते है। हमारी शासन प्रशासन से मांग है कि बलवाड़ा पहुंच मार्ग की हालत देखते हुए इसे सीमेंटीकरण या डामरीकरण किया जाए। जिससे हम ग्रामवासियों को इस मार्ग से आने जाने में आसानी हो।
*ग्राम खलघाट की सड़क बदली गड्ढो में*
ग्राम खलघाट के गांव से चौराहे पहुंच मार्ग की हालत भी दिन ब दिन खराब होती जा रही है। आये दिन यह रोड बड़े बड़े गड्ढो की सड़क में तब्दील होते जा रहा है वही बारिश का पानी इन गड्ढो में जमा रहता है जिससे टू व्हीलर वाहन चालक व पैदल राहगीरो व स्कूली छात्र छात्राओं को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता है। पंचायत द्वारा इस मार्ग पर कई बार गड्ढे भरने के डस्ट मुरुम आदि डलवाई गई लेकिन रेत व मुरुम से भरे ट्रेक्टर ट्राली व अन्य भारी वाहनों का इस मार्ग से आना जाना लगा रहता है जिसके कारण यह सड़क भी गड्ढो में बदलती जा रही है। ग्राम खलघाट के ग्रामीणों ने भी कई बार इस सड़क की मरम्मत व नई सड़क के लिए अधिकारियों से चर्चा की लेकिन अभी भी इस ग्राम से चौराहे पहुँच मार्ग की हालत निदनीय है। यह मार्ग नर्मदा तट पहुचने के लिए एक मात्र सड़क है वही बड़े त्योहारों पर दूर दराज के सेकड़ो लोग नर्मदा स्नान के लिए तट पर पहुचते है जबकि कई बड़े नेता व अधिकारी भी इस सड़क से गुजर चुके है। ग्रामवासियों की मांग है कि जल्द से जल्द इस सड़क को सीमेंटीकरण किया जाए जिससे ग्रामवासियों को आने जाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।