नेशनल लोक अदालत के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न
Khandwa::प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती ममता जैन की अध्यक्षता में जिला न्यायालय खंडवा और तहसील हरसूद एवं पुनासा की सिविल न्यायालयों में पदस्थ न्यायिक अधिकारीगण के साथ बैठक संपन्न हुई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती ममता जैन ने बैठक में उपस्थित न्यायिक अधिकारियों को निर्देश दिये कि नेशनल लोक अदालत में लंबित वाद-पूर्व समझौता योग्य प्रकरण जैसे आपराधिक, सिविल, पारिवारिक विवाद, घरेलू हिंसा, भरण-पोषण, विद्युत चोरी, चेक बाउंस, बैंक रिकवरी, श्रम विवाद, मोटर दुर्घटना दावा, भू-अर्जन, नगर निगम के जलकर व संपत्तिकर और बीएसएनएल से संबंधित मामलों का अधिक से अधिक निराकरण सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने नेशनल लोक अदालत के लिए प्रकरणों को चिन्हित कर सूचना पत्र जारी करने और पक्षकारों को लोक अदालत में राजीनामे के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में विशेष न्यायाधीश एवं समन्वयक नेशनल लोक अदालत श्री एम.के.मंडलोई, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री योगराज उपाध्याय, जिला न्यायाधीश श्री आशीष प्रताप सिंह, श्री अरविंद सिंह टेकाम, श्री वीरेन्द्र जोशी तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री पियूष भावे और अन्य न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।