Breaking News in Primes

चिकित्सक के यहां हुई चोरी में अभी तक कोई खुलासा न होने से आक्रोशित चिकित्सकों ने दिया ज्ञापन

0 125

*चिकित्सक के यहां हुई चोरी में अभी तक कोई खुलासा न होने से आक्रोशित चिकित्सकों ने दिया ज्ञापन*

*ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी*

आई०एम०ए०भवानीमंडी के बैनर तले पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार चौधरी को विगत दिनों डॉ० एम० एल० आहूजा वरिष्ठ साथी चिकित्सक के आवास पर हुई चोरी की घटना के इतना समय बीत जाने के बाद भी चोरों का कोई पता न लगने से व्यथित होकर चिकित्सकों के द्वारा एक ज्ञापन दिया गया जिसमें मांग करते हुए चेतावनी दी गई की यदि शीघ्र ही चोरों को नहीं पकड़ा जाता है तो आंदोलनात्मक कदम उठाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

चोरी की घटना इस प्रकार से है विगत दिनों डॉ. एम. एल. आहूजा आहूजा हॉस्पिटल भवानीमंडी के निज निवास पर हुई लाखों रुपये के गहने एवं नकदी की चोरी की रिपोर्ट 15 अगस्त 2025 को लिखवाई गई थी जिसको लेकर पुलिस द्वारा चिकित्सालय में कार्य करने वाले 15 व्यक्तियों से पूछताछ कर चोरी हुए गहने-नकदी का सुराग पता करने को को गई कोशिश को भी 7 दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद भी चोरों का कोई पता नहीं लग पाया है जिससे भवानीमंडी का पूरा चिकित्सक समुदाय अपने आपको बहुत ही आहत एवं आक्रोशित महसूस कर रहा है। चोरी की घटना में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर चोरों को शीघ्र ही गिरफ्त में लेने के लिए भवानीमण्डी शहर के वरिष्ठतम गणमान्य चिकित्सक डॉ० जे० के० अरोड़ा, संरक्षक एवं डॉ० एम०एल० आहूजा,आई० एम० ए० की अध्यक्षा डॉ० अनिता श्रीवास्तव, सचिव डॉ० नरेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष डॉ० शैलेन्द्र पाटीदार, डॉ० हमीद मंसूरी, डॉ० भूपेश दयाल, डॉ० राजदीप सिंह छाबड़ा, डॉ० आर० सी० जीवन, डॉ० चंद्रगुप्त अचोलिया आदि के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय पहुंचकर उन्हें ज्ञापन सौंपकर मांग की गई।

*फोटो : पुलिस उपाधीक्षक को ज्ञापन सौंपते चिकित्सकगण*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!