*बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण*
*24 घंटे से अधिक समय से बिजली गुल*
*विभागीय अधिकारी मौन*
बैतूल जिले के विकासखंड भीमपुर अंतर्गत दामजीपुरा के ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की समस्या ने ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटे से अधिक समय से बिजली गुल होने से ग्रामीणों की दैनिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली की समस्या के कारण उनके घरों में पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है। इसके अलावा, उनके बच्चों की पढ़ाई भी बिजली की अनुपलब्धता के कारण प्रभावित हो रही है।
ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से समस्या का समाधान करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं होता है, तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि समस्या का समाधान करने के लिए एक टीम को मौके पर भेजा गया है। उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।