अनुसूचित जाति जनजाति विकास कल्याण समिति, हरसूद (जिला खंडवा, म.प्र.)
दिनांक : 19 अगस्त 2025
समिति ने अंकित राय जी को बनाया सलाहकार सदस्य
अनुसूचित जाति जनजाति विकास कल्याण समिति, हरसूद को यह घोषणा करते हुए हर्ष हो रहा है कि सामाजिक कार्यों एवं समाज उत्थान में सक्रिय भागीदारी को देखते हुए श्री अंकित राय जी (निवासी – नया हरसूद, जिला खंडवा) को समिति का सलाहकार सदस्य नियुक्त किया गया है।
समिति के अध्यक्ष/संस्थापक श्री अतिश पाण्डेय ने बताया कि श्री अंकित राय जी के अनुभव और मार्गदर्शन से समिति के सामाजिक कार्यों को और गति मिलेगी। उनके जुड़ने से अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के युवाओं और जरूरतमंद परिवारों के हित में चलाए जा रहे कार्यक्रमों को नई दिशा और मजबूती प्राप्त होगी।
इस अवसर पर समिति के सदस्यों किशोर कुमार अंकिल, कृष्णकुमार गाठिया, गणेश सावनेर आदि ने नियुक्ति पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और श्री अंकित राय जी का स्वागत किया।