Breaking News in Primes

नानपुर में विश्व हिंदू परिषदऔर दुर्गा वाहिनी की बहिनों ने थाना परिसर में मनाया राखी पर्व

0 25

लोकेशन आलीराजपुर से राजेश राठौड़

 

नानपुर में विश्व हिंदू परिषदऔर दुर्गा वाहिनी की बहिनों ने थाना परिसर में मनाया राखी पर्व

नानपुर_ रक्षाबंधन के इस पावन अवसर पर नानपुर थाना परिसर में एक अनोखा और भावपूर्ण दृश्य देखने को मिला। जहां एक ओर देशभर में बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर भाई-बहन के रिश्ते को और प्रगाढ़ कर रही थीं, वहीं दूसरी ओर नानपुर में वीएचपी/दुर्गा वाहिनी, की बहनों

ने समाज की रक्षा करने वाले असली प्रहरी थाना प्रभारी एवं समस्त पुलिस स्टाफ को राखी बांधकर यह पर्व मनाया।

 

बहनों ने पुलिस कर्मियों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधते हुए उनके दीर्घायु, सुख-समृद्धि और निरंतर समाजसेवा की मंगलकामनाएँ दीं। इस अवसर पर थाना प्रभारी सहित पूरे पुलिस स्टाफ ने बहनों का आशीर्वाद लेते हुए कहा कि पुलिस और समाज का रिश्ता भी भाई-बहन के रिश्ते जैसा ही है। जिस प्रकार भाई अपनी बहन की रक्षा का संकल्प लेता है, उसी प्रकार पुलिस भी समाज की सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए हमेशा तत्पर रहती है।

 

राखी बांधते समय माहौल पूरी तरह भावुक और आत्मीय हो गया। बहनों की आंखों में विश्वास और श्रद्धा झलक रही थी, वहीं पुलिसकर्मियों के चेहरों पर भी इस स्नेह और सम्मान को देखकर खुशी साफ झलक रही थी। थाना परिसर में पहली बार इस तरह का आयोजन होने से हर किसी ने इसे भाईचारे और सौहार्द की मिसाल बताया।

 

इस अवसर पर मिठाई बांटी गई और भाई-बहन के रिश्ते की इस अनोखी मिसाल को सभी ने सराहा। श्री कृष्ण जन्म अष्टमी के दिन नानपुर थाना परिसर में मनाया गया यह छोटा सा आयोजन वास्तव में बड़ा संदेश दे गया । असली रक्षा सूत्र वही है जो समाज में सुरक्षा, विश्वास और अपनत्व की डोर को मजबूत करे। इस अवसर में वीएचपी /दुर्गा वाहिनी के प्रखंड अध्यक्ष हितेंद्र जी माली, प्रखंड संयोजिका आरती दीदी राठौर, सहसंयोजीका नेहा दीदी माली ,व्यवस्था प्रमुख सतीश माली, दुर्गा वाहिनी संयोजिका भूमिका दीदी राठौर, दुर्गा वाहिनी बहने सुहानी , गर्विता, सोनाक्षी, पीहू, नंदिनी, नीरजा, खुशी,दर्शिका आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!