लोकेशन धामनोद
*स्कूली बच्चों को केक वितरित कर व गोमाता की सेवा कर मनाया स्वतंत्रता दिवस*
धामनोद – नगर की सेवाभावी संस्था लायंस क्लब धामनोद प्लेटिनम द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर के बूटीनाला स्थित शासकीय विद्यालय मैं पहुंच कर माह अगस्त में जिन बच्चों के जन्मदिन थे उनसे केक कटिंग करवा कर सभी बच्चों में वितरित किया नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने लायन महिलाओं के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया लायन कविता सोनी ने देशभक्ति के गीत सुनाए तत्पश्चात सभी लायन सदस्य चार धाम गौशाला पहुंची और वहां गौ सेवा कर गौ माता को आहार करवा कर स्वतंत्रता दिवस को सार्थक किया इस अवसर पर अध्यक्ष निधि जैन कोषाध्यक्ष विभा झा झोंन चेयरपर्सन ज्योति पारीक रजनी राठी शीतल सोनी कविता सोनी स्वीटी खजांची आदि उपस्थित रहे लायन स्वीटी खजांची द्वारा प्रति माह शासकीय विद्यालय में बच्चों के साथ केक कटिंग कर उनका जन्मदिन मनाया जाता है