स्वतंत्रता दिवस पर इंटक द्वारा नगर में विशाल तिरंगा यात्रा एवं बाईक रैली का आयोजन”
किरंदुल: देश अपना 79 वां स्वतंत्रता दिवस दिनांक 15 अगस्त 2025 को मनाने जा रहा है। आजादी के इस महापर्व के सुअवसर पर राष्ट्र की एकता अखंडता और सामाजिक समरसता के पावन उद्देश्य से मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल के अध्यक्ष विनोद कुमार कश्यप और सचिव ए. के. सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में एवं नगर परिवार की गरिमामय उपस्थिति में तिरंगा यात्रा (बाईक रैली) का आयोजन किरंदुल नगर में कर रही है जिसमें बी आई ओ एम किरंदुल काम्प्लेक्स, एन एम डी सी प्रबंधन, नगर पालिका, पुलिस प्रशासन, सी आई एस एफ , किरंदुल के समस्त बैंक, समस्त विद्यालय, पोस्ट आफिस, अरसेलर मित्तल निप्पोन स्टील लिमिटेड, श्रम संगठन, व्यापारी संघ, बीटीओ, ठेकेदार एसोसिएशन , नगर के समस्त पत्रकार संघ , नगर के समस्त सामाजिक, सांस्कृतिक, प्रादेशिक, धार्मिक एवं नगर परिवार में सेवा देने वाले अनेकों सेवाभावी संस्थाओं के अध्यक्ष सचिव या प्रमुख पदाधिकारी, सदस्यों के साथ साथ बैलाडीला क्षेत्र के पूरे नगर परिवार को – “श्रमिको एवं नगरपरिवार के हितार्थ के लिए सदैव कार्य करने वाला श्रमिक संगठन मेटल माईंस वर्कर्स यूनियन (इंटक ) ने बड़े ही आदर और सम्मान के साथ सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक राष्ट्रीय पर्व के दिन अधिक संख्या में भागीदारी और गरिमामय उपस्थिति हेतु अपील, निवेदन भी की है। तिरंगा यात्रा (बाईक रैली) के माध्यम से दिनांक 15 अगस्त 2025 को सुबह 10.30 बजे श्रमिक सदन इंटक भवन ,बस स्टैंड किरंदुल से प्रारंभ होकर बस स्टैंड तिरंगा यात्रा (बाईक रैली) का समापन होगा। इस तिरंगा यात्रा (बाईक रैली) का शुभारंभ बी आई ओ एम किरंदुल काम्प्लेक्स के सम्माननीय अधिशासी निदेशक एवं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रविन्द्र नारायण तथा आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों के कर कमलों से हरी झंडी दिखाकर तथा नगर परिवार की गरिमामय उपस्थिति में किया जायेगा तिरंगा यात्रा (बाईक रैली) नगर भ्रमण के दरम्यान देश भक्ति गाने और देश भक्ति नारा का गुंजन माईक आदि के माध्यम से होता रहेगा। यह राष्ट्रीय प्रेम और राष्ट्रीय एकता को प्रदर्शित करने वाला तिरंगा यात्रा (बाईक रैली) है । इंटक यूनियन ने नगर के समस्त संस्थाओं, प्रबुद्ध जनों नगर परिवार को इस यात्रा में सम्मिलित होने के लिए सादर निवेदन किया हैं।