46 बच्चों को वितरित किए विभिन्न प्रकार के अंग उपकरण!
दिव्यांग एवं विशेष योग्यजन बच्चों में जगाएं आत्मविश्वास - जिला कलक्टर
*46 बच्चों को वितरित किए विभिन्न प्रकार के अंग उपकरण!*
*दिव्यांग एवं विशेष योग्यजन बच्चों में जगाएं आत्मविश्वास – जिला कलक्टर*
*ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी*
जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा द्वारा समावेशी शिक्षा के अन्तर्गत जिला स्तरीय अंग उपकरण वितरण कैम्प का आयोजन बुधवार को झालावाड़ जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (न्यू ब्लॉक) में किया गया।
कैम्प में जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भू दयाल मीणा सहित अन्य अधिकारियों द्वारा दिव्यांग एवं विशेष योग्यजन बालक-बालिकाओं का माला पहनाकर व तिलक लगाकर सम्मान किया गया साथ ही जिला कलक्टर ने प्रतिकात्मक रूप से कुछ बच्चों को इलेक्ट्रिक ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, टीएलएम किट आदि प्रदान किए, जिन्हें पाकर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान छा गई।
इस दौरान जिला कलक्टर ने बच्चों के अभिभावकों से कहा कि ये सभी बच्चे अपने अन्दर एक विशेष खूबी लेकर इस दुनिया में आए हैं, इनको दिव्यांग या विशेष योग्यजन समझकर इनके अन्दर की विशेषताओं को न दबाएं बल्कि इनको आत्मविश्वास दिलाएं और समाज में एक अलग पहचान बनाने के लिए उनके अन्दर सकारात्मक ऊर्जा पैदा करें। उन्होंने कहा कि इनमें से कोई बच्चा कमजोर नहीं है बस कमी है तो इनको समुचित मार्गदर्शन व प्रशिक्षण देने की।
जिला परियोजना समन्वयक एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामसिंह मीणा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को दिये जा रहे उपकरणों से इनके जीवन में बड़ा बदलाव आयेगा।
अति. जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा कल्याणमल वर्मा ने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को सक्षम एवं समर्थ बताया। उन्होंने कहा कि हमें संवेदनशील समाज का निर्माण करना होगा। इसके लिए समावेशित शिक्षा अन्तर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को सामान्य बच्चों के साथ शिक्षण कराया जाता है। जिससे समाज के साथ बेहतर समन्वय स्थापित होने में असुविधा नहीं रहे।
_ये उपकरण किए वितरित
कैम्प में :~
कक्षा 1 से 12 तक के 46 दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरित किये गये जिनमें 10 बैट्री चालित ट्राई साइकिल, 07 व्हील चेयर, 02 स्मार्ट केन, 2 रोलेटर, 01 ब्रेल किट, 13 टीएलम कीट, 02 सुगम्य कैन और 08 केलीबर इत्यादि का वितरण किया गया। संचालन कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मीणा ने किया।
*फोटो :~ दिव्यांग बच्चो का स्वागत कर उपकरण देते कलक्टर अजय सिंह राठौड़*