Breaking News in Primes

CM डैशबोर्ड रैंकिंग जारी: टॉप 10 जिलों में कौशांबी की धमाकेदार एंट्री, दूसरे स्थान पर पहुंचा जिला — एसपी राजेश कुमार की सख्त कार्यशैली का बड़ा असर

0 53

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: उत्तर प्रदेश की सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में इस बार कौशांबी ने कमाल कर दिखाया है। जारी सूची में जिले ने दूसरा स्थान हासिल कर टॉप 10 में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई। यह उपलब्धि जिले के पुलिस प्रशासन और टीम वर्क का नतीजा मानी जा रही है। जारी रैंकिंग में पहले स्थान पर रामपुर रहा, जबकि कौशांबी दूसरे नंबर पर और उसके बाद शाहजहांपुर, नोएडा, जालौन, संभल, बाराबंकी, फिरोजाबाद, अमेठी और बस्ती का नाम शामिल है।

एसपी राजेश कुमार की सख्त और पारदर्शी कार्यशैली का असर

कौशाम्बी के एसपी राजेश कुमार ने जिले में पदभार संभालते ही कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करना अपना पहला लक्ष्य बनाया। अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए उन्होंने थाना स्तर से लेकर जिले तक सख्त मॉनिटरिंग सिस्टम लागू किया। समयबद्ध कार्रवाई, टीम के साथ बेहतर तालमेल और आम जनता से सीधा संवाद उनकी कार्यशैली की खास पहचान बन गई है। अभियान के तहत वारंटियों की धरपकड़, अवैध असलहों की बरामदगी, नशे के कारोबार पर शिकंजा, और महिला सुरक्षा को लेकर विशेष गश्त—इन सभी प्रयासों का सीधा असर रैंकिंग में देखने को मिला।

जिले के लिए गर्व का पल

दूसरे स्थान पर पहुंचना न केवल पुलिस टीम के लिए, बल्कि जिले के हर नागरिक के लिए गर्व का विषय है। आम लोगों का कहना है कि लंबे समय बाद कानून-व्यवस्था को लेकर इतनी सख्ती और पारदर्शिता देखने को मिली है, जिसका नतीजा अब पूरे प्रदेश में कौशांबी की पहचान के रूप में दिख रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!