Breaking News in Primes

अग्रवाल समाज के तत्वाधान में बहनों ने पुलिस अधिकारियों और सिपाहियो को बांधे रक्षा सूत्र

0 21

अग्रवाल समाज के तत्वाधान में बहनों ने पुलिस अधिकारियों और सिपाहियो को बांधे रक्षा सूत्र

ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी

 

पुलिस थाना परिसर मे रक्षाबंधन रक्षक के संग उत्सव का आयोजन किया गया समाज सचिव राजेश गर्ग ने बताया आयोजन मे तहसीलदार अब्दुल हाफिज पुलिस उप अधीक्षक प्रेम कुमार चौधरी, थानाधिकारी रमेश चंद्र मीणा एवं थाना स्टाफ को रक्षा बंधन पर्व पर मातृ शक्ति बहने मालती अग्रवाल अलका गोयल सोनिया गर्ग मंजू गर्ग मनोरमा अग्रवाल रुचिका गर्ग प्रीति बंसल सोनम अग्रवाल आदि ने रक्षा सूत्र बांधे।

पुलिस कर्मियों निरंतर छुट्टी के दिन भी अपनी सेवाएं देते रहते हैं रक्षा बंधन का इतना बड़ा त्योहार होते हुए भी वह अपना फर्ज निभाते है इसको लेकर समाज की मातृशक्ति बहनों द्वारा भी भवानीमंडी के रक्षको के साथ उनकी कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया।

पुलिस उपअधीक्षक प्रेम कुमार चौधरी ने कहा भवानीमंडी की समस्त माता बहनो व जनता की सुरक्षा के लिये हर सम्भव प्रयास किया जायेगा साथ ही रक्षाबंधन के अवसर रक्षा सूत्र बांधने के लिये अग्रवाल समाज का आभार व्यक्त किया।

आयोजन में समाज के

राजेश गर्ग कालू मित्तल, अध्यक्ष राजकुमार बगड़िया उपाध्यक्ष विनोद, नितिन सार्थक, सुरेखा मयंक अग्रवाल, दिनेश संघी सौरभ बंसल सौरभ सिंहल, रमेश गर्ग, मोहन गुप्ता आदि शामिल रहे।

*फोटो :~ पुलिस अधिकारियों को रक्षा सूत्र बांधती अग्रवाल समाज मातृशक्ति*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!