*लोकेशन भवानी मंडी झालावाड़ राजस्थान*
*स्लग :~* प्राचीन बालाजी मंदिर पर श्रावण मास मे प्रतिदिन चल रहे अभिषेक का हुआ समापन
*ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी*
*एंकर*:~ नगर के प्राचीन बालाजी मंदिर के नाम से सुप्रसिद्व भवानीमण्ड़ी के चौराहे पर स्थित बालाजी मंदिर के शिवालय में प्रतिवर्ष श्रावण माह में प्रतिदिन ही आशुतोष भगवान भोलेनाथ का अभिषेक श्रद्वालुओं के द्वारा करवाया जाता है। निरंतर ही यह क्रम विगत कई वर्षो से चला आ रहा है। इसी में इस साल भी पूरे श्रावण माह में प्रतिदिन गुरु विनोद जी अमेठा के द्वारा विधी विधान वेदपाठी विधार्थीयों के साथ महारुद्रभिषेक पूर्ण करवाया जाता है। ज्ञात हो कि यहॉ स्थित बालाजी वेद विधालय में 10 वर्ष उम्र के 5वीं कक्षा पास बालकों को गुरु पूर्णीमा पर जनेऊ संस्कार करवाकर वेदपाठी की शिक्षा के लिये प्रवेश दिया जाता है।
श्रावण माह में चल रहे महारुद्राभिषेक का गुरुवार की शाम को समापन हुआ तथा महाआरती के बाद शाम से मंदिर से जुडे भक्तों एवं पूरे माह के अभिषेक करवानें वालों श्रद्वालुजनों के लिये महाप्रसादी का आयोजन हुआ।
जानकारी देते हुए महंत प्रेम प्रकाश चर्तुवेदी नें बताया कि यह लगभग 115 वर्ष पुराना बालाजी का मंदिर है तथा पूरे वर्ष के हिन्दु त्योहारों पर धार्मिक आयोजन होते ही रहते है साथ ही बालाजी वेद विधालय में इस समय 20 बालको को वेदपाठी की शिक्षा प्रदान की जा रही है।
*फोटो ~ 001 रुद्राभिषेक संपन्न करवाते गुरु विनोद जी अमेठा जी*
*002 रुद्राभिषेक करते श्रद्धालुजन*