Breaking News in Primes

शांति समिति की बैठक चचाई थाना में हुई सम्पन्न, त्योहारों की शांति व्यवस्था को लेकर दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश

0 6

शांति समिति की बैठक चचाई थाना में हुई सम्पन्न, त्योहारों की शांति व्यवस्था को लेकर दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश

चचाई। आगामी रक्षाबंधन, कृष्ण जन्माष्टमी एवं अन्य पर्वों को दृष्टिगत रखते हुए चचाई थाना परिसर में सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन दिनांक 07 अगस्त 2025 को सायं 5 बजे किया गया। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी श्री सुंदरेश मरावी एवं चौकी प्रभारी श्री रंगनाथ मिश्रा ने की।

बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, व्यापारीगण, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिकों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की और आगामी त्योहारों को सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने हेतु प्रशासन को अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।

थाना प्रभारी श्री सुंदरेश मरावी ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि, “किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्व यदि माहौल बिगाड़ने का प्रयास करते हैं तो इसकी सूचना तत्काल थाने को दें। कोई भी धार्मिक या सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने से पूर्व संबंधित थाने को सूचित करना अनिवार्य है।” उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि “डीजे एवं साउंड सिस्टम के उपयोग के लिए पूर्व अनुमति आवश्यक है।”

चौकी प्रभारी श्री रंगनाथ मिश्रा ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सजग रहने का आग्रह किया और कहा कि सामूहिक आयोजनों, रात्रिकालीन जागरण एवं रागिनी आदि कार्यक्रमों की पूर्व सूचना देना आवश्यक है ताकि समय पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जा सके।

बैठक में उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधियों में सचिन पुरी, पर्षद पवन कुमार, सरपंच रामपाल लहारु, रमेश यादव, राजेश पांडेय, कमलेश, राजेंद्र तिवारी सहित अन्य नागरिक उपस्थित रहे।

पुलिस विभाग से महिपाल प्रजापति, आर.एस. द्विवेदी, राजेन्द्र राठौर, राकेश द्विवेदी सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

संपूर्ण बैठक में शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण त्योहारों के आयोजन पर बल दिया गया। थाना प्रभारी श्री सुंदरेश मरावी के कुशल नेतृत्व एवं स्पष्ट दिशा-निर्देशों की सभी उपस्थितजनों ने सराहना की और उनके प्रति आभार व्यक्त किया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!