Breaking News in Primes

*खरगोन पुलिस ने सूने मकानों में चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश*

0 1

थाना सनावद
*खरगोन पुलिस ने सूने मकानों में चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश*

 

लोकेशन खरगोन
रिपोर्ट अय्युब खान

• *पुलिस ने गिरोह के 03 सदस्यों को किया गिरफ्तार*
• *आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने किया लगभग 14 लाख रूपये का मशरुका जप्त*
• *चोरी करने वाला आरोपी है खरगोन कोतवाली का निगरानी बदमाश, जिसपर पूर्व से चोरी एवं लूट के 14 अपराध है पंजीबद्ध*

पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा जिला खरगोन में संपत्ति संबंधी अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना के द्वारा जिला खरगोन में हो रही चोरी एवं लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाकर अज्ञात आरोपियों की पतारसी व शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन मे जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य में थाना सनावद पर पुलिस टीम ने अंतर जिला गिरोह के 03 सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है ।

> *घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 29.07.25 को फरियादी निवासी कासम कालोनी सनावद ने थाना सनावद पर बताया कि दिनांक 28.07.25 को जब मैं अपने परिवार के साथ बहार गया था, 28-29.07.25 की दरमियानी रात में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हमारे घर के दरवाजे की कुंडी तोड़कर अलमारी में रखे सोने व चांदी के आभूषण पुरानी इस्तमाली कीमती 279088 रुपये व नगदी कुल 84000 रुपये कुल मसरुका 363088/- रूपये के चोरी कर लिए है । फरियादी द्वारा पूछताछ में कुछ अन्य आभूषण आदि के बारे में बताया जिनके बिल पूर्व में उनके पास नहीं मिल पाए थे । फरियादी की सुचना पर थाना सनावद पर अपराध क्रमांक 293/25 धारा 331(4), 305 बीएनएस का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था ।

सनावद शहर मे चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन श्रीमति शकुन्तला रुहल व एसडीओपी बडवाह श्री अर्चना रावत व थाना प्रभारी सनावद श्री रामेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में थाना सनावद से पुलिस टीम का गठन कर मौके पर रवाना किया गया व आसपास के क्षेत्र व सभी संभावित रास्तों के सीसीटीव्ही कैमरे खंगाले गए व मुखबिरों को भी सक्रिय कर घटना से जुड़ी जानकारी देने के लिए लगाया गया ।
पुलिस टीम ने उक्त चोरी के मामले मे आसपास के लोगों से चर्चा कर सीसीटीव्ही कैमरे मे दिख रहे संदिग्धों को चिन्हित किया गया व संदिग्धों के संबंध मे जानकारी जुटाई गयी । इसके अलावा टीम ने पुलिस का पुराना तरीका अपनाते हुए मुखबिरों को सक्रिय कर चिन्हित संदिग्धों कि जानकारी एकत्रित करने हेतु लगाया गया ।

परिणामस्वरूप पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, उक्त चोरी में अकलीम उर्फ भैय्यू का हाथ हो सकता है, जो आपराधिक प्रवृत्ति का होकर इस प्रकार की घटनाएँ करता रहता है । प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा तत्काल *अकलीम उर्फ भैय्यू* को अभिरक्षा में लिया गया व उससे चोरी की घटना के बारे में मनोवैज्ञानिक व बारीकी से पूछताछ करने पर उन्होंने उक्त चोरी को करित करना स्वीकार किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!