*संवाददाता दिलीप बामनिया*
*दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत*
शनिवार सुबह लगभग 8 बजे के करीब धुलकोट बोरी सड़क मार्ग पर दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने टकरा गयी जिसमे एक मोटरसाइकिल सवार की इलाज के दौरान बुरहानपुर जिला अस्पताल मे मौत हो गई। धुलकोट निवासी मनोज पिता लाखा चारण उम्र 22 वर्ष की युवक धुलकोट से बोरी बुजुर्ग जा रहा था बोरी बुजुर्ग से धुलकोट से धुलकोट की तरफ आ रही एक बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल ने मनोज की सामने से टक्कर मार दी दोनो मोटरसाइकिल जमीन गिर गये मोटरसाइकिलों की टक्कर की आवाज सुनी तो सभी लोग घरो से बाहर निकले और मोटरसाइकिल सवारो को सड़क मार्ग से उठाया। जिसमे डेयरी का काम करने वाले मनोज की हल्की सांसे चल रही थी। घटना की सूचना ग्रामीणो ने 108 पर दी दोनो घायलो को 108 वाहन से उपचार के लिए बुरहानपुर जिला चिकित्सालय पहूंचाया गया जहां पर इलाज के दौरान दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल मनोज चारण ने दम तोड़ दिया। निंबोला पुलिस द्वारा जिला अस्पताल बुरहानपुर मे मर्ग कायम कर मृतक का शव पोस्ट मार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।
*धुलकोट। संवाददाता दिलीप बामनिया की रिपोर्ट*