संवाददाता
शिव कुमार शर्मा शिवरीनारायण
*सरस्वती शिशु मंदिर खरौद में कावड़ यात्रा*
रिगनी / खरौद नगर पंचायत खरौद के सरस्वती शिशु मंदिर के कक्षा अरूण से पंचम तक के भैया /बहनों की कांवर यात्रा बोल हम के जयघोष के साथ विद्यालय परिसर से लक्ष्मणेश्वर मंदिर तक निकाली गई ।इसे लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। वही नन्ही मुन्ने बच्चों को कांधे पर कांवर सजाकर लक्ष्मणेश्वर मंदिर जाते देख लोग भी भाव विभोर नजर आए। भैया बहनों ने लक्ष्मणेश्वर महादेव का बारी बारी से जलाभिषेक किया, एवं बोल बम का जयघोष किया।मंदिर परिसर में विद्यालय के प्रधानाचार्य सदानंद यादव ने भैया बहनों को भारतीय संस्कृति में धार्मिक आस्था के विशेष महत्व के बारे में बताया, और आने वाली पीढ़ी को सुसंस्कृत बनाए रखने के लिए उन्हें शिक्षा में भारतीय संस्कृति से जुड़ी परंपराओं का ज्ञान दिया जाना अति आवश्यक है ।सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है और इसका हिंदू धर्म में बहुत महत्व है ,यह महीना भगवान शिव की पूजा आराधना और अभिषेक के लिए विशेष रूप से माना जाता है सावन के महीने में शिवजी की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है एवं सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। इस कांवर यात्रा को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाचार्य सदानंद यादव,नीरा आदित्य, सावित्री साहू,लीना शुक्ला, अनुजा राही, नीलम कश्यप, रीना भारद्वाज, अनुपमा यादव, रामगोविन्द श्रीवास, गेंदराम कश्यप,दीपक आदित्य, पवन आदित्य, शैलेन्द्री सिदार, सीमा भेड़पाल , रमेश भारद्वाज, तेजकुमार साहू आदि उपस्थित रहे।