Breaking News in Primes

सरपंच के उप चुनाव में बलिराम सिसोदिया को विजय घोषित किया गया

0 8

भगवानपुरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत धुलकोट धुलकोट में सरपंच के उप चुनाव में बलिराम सिसोदिया को विजय घोषित किया गया

 

लोकेशन खरगोन

रिपोर्ट अय्युब खान

 

भगवानपुरा जनपद पंचायत की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत धुलकोट में सरपंच के उप चुनाव हुए हैं सरपंच पद के लिए कुल 05 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे 26 तारिक को उप चुनाव की मतगणना हुई जिसमें बलिराम सिसोदिया विजय घोषित किये गए नव निर्वाचित सरपंच सिसोदिया ने जनता को धन्यवाद देता हुए कहा जनता ने मुझे सरपंच के उप चुनाव में जिताया है उनके हर सुख दुःख में उनके साथ खड़ा रहुंगा देड साल के कार्य काल में विकास के सारे काम पुरा करूँगा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर गरीब को दिलाऊँगा क्षेत्र की जनता का पुलिस प्रशासन एवं चुनाव अधिकारियों को धन्यवाद देता हूँ इस बिच टांडा बरूड से अदिवासी नेता जितेन्द्र रावत भी अपनी टीम के साथ धुलकोट पहुंचे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!