बाला जी सरकार झंडा मण्डल परिवार के तत्वाधान में निकली विशाल कावड़ यात्रा
सावन माह में भगवान भोलेनाथ के भक्तों द्वारा भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए रोज जलाभिषेक और पूजा अर्चनाएं की जा रही है और एक दिवसीय मेले तो कही कावड़ यात्राएं निकाली जा रही है। इसी में भैसोदा मंडी स्थित
मारुति नंदन हनुमान मंदिर से श्री बाला जी सरकार झंडा मण्डल परिवार के तत्वाधान में
विशाल कावड़ यात्रा निकाली गई। मंदिर परिसर में भोले बाबा की समिति सदस्य के द्वारा पूजा अर्चना अभिषेक के बाद डीजे और ढोलो के साथ विशाल कावड़ यात्रा आरंभ हुई। कावड़ यात्रा में समिति सदस्यगणो के साथ भोले बाबा के भक्त श्रद्धालुजन कावड़ लेकर शामिल हुए वही मातृ शक्ति महिलाए बहने और बालिकाएं भी अपनी कावड़ लिए डीजे पर बज रहे भजनों की धुन पर थिरकती चल रहीं थी।
पालकी में सवार भोले बाबा की अगवानी करती ढोलों के साथ ताशा पार्टी चल रही थी।
मारुति नंदन हनुमान जी से कावड़ यात्रा भोले बाबा की पालकी के साथ प्रमुख मार्गो से निकली जिसका मार्ग में श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा कर जगह जगह भव्य स्वागत किया गया।
नीलकंठ महादेव मंदिर भैसोदा मंडी पर पहुंचकर जलाभिषेक कर आरती और प्रसादी वितरण के साथ कावड़ यात्रा का समापन हुआ।
*विजुअल :~ कावड़ यात्रा में श्रद्धालुजन कावड़ लिए भोले बाबा की पालकी की अगवानी करते हुए।*