Breaking News in Primes

मूंग खरीदी में रिश्वत का खेल::वेयरहाउस में किसानों से जबरन वसूली

ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के वीडियो वायरल, सर्वेयर पर गंभीर आरोप

0 316

मूंग खरीदी में रिश्वत का खेल::वेयरहाउस में किसानों से जबरन वसूली

 

ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के वीडियो वायरल, सर्वेयर पर गंभीर आरोप

 

मनीष कुमार राठौर

8109571743

भोपाल / देवास । जिले की खातेगांव तहसील में पद्मावती वेयरहाउस कंणा में किसानों के शोषण का शर्मनाक मामला सामने आया है। सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी के दौरान किसानों से सैंपल जांच के नाम पर 3,000 से 10,000 रुपये तक की अवैध वसूली की जा रही है। सरकार द्वारा किसानों को समर्थन मूल्य देने और खरीदी व्यवस्था पारदर्शी बनाए जाने की बात की जाती है, लेकिन ज़मीनी हकीकत इससे उलट है। छोटे और सीमांत किसान सबसे ज्यादा शिकार बनते हैं।, अब सवाल यह है कि क्या प्रशासन दोषियों तक पहुंचेगा या यह मामला भी दबा दिया जाएगा?, क्या समर्थन मूल्य पर खरीदी अब भ्रष्टाचार का नया ज़रिया बन गई है?

 

मामला तब सामने आया जब सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में यह स्पष्ट देखा गया कि एक किसान से ऑनलाइन पेमेंट कराया जा रहा है, और सर्वेयर खुद भुगतान की पर्ची दिखा रहा है। किसान का आरोप है कि जब तक यह रकम नहीं दी जाती, तब तक उनकी गाड़ी वेयरहाउस में रोक दी जाती है।

 

 

अवैध वसूली का हाईटेक तरीका!

 

किसानों का आरोप है कि यह रिश्वत नकद और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के ज़रिए ली जाती है। एक खास मोबाइल नंबर पर राशि ट्रांसफर करवाई जाती है।

सूत्र बताते हैं कि यह पूरा रैकेट सर्वेयर और वेयरहाउस प्रबंधन की मिलीभगत से चल रहा है।

 

 

क्या कहना है ।

 

आपके द्वारा मामला मेरे संज्ञान में लाया गया है जांच करवाकर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी, कृषि विभाग के अधिकारी को भी अवगत करा दिया गया

 

प्रवीण प्रजापति

राजस्व अनुविभागीय अधिकारी खातेगांव

 

दीपक गुर्जर सर्वे के द्वारा अन्य व्यक्ति का मोबाइल नंबर देकर ऑनलाइन राशि लेते है तभी ही फसल को सही ठहराते है ।

 

पीड़ित किसान मुकेश खातेगांव

 

 

अनाज सही होने पर भी सर्वेयर के द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है राशि नहीं देने पर अनाज की गाड़ी खड़ा रखते हैं जब तक पैसे न दे हम

 

पीड़ित किसान नितिन खातेगांव

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!