Breaking News in Primes

विधायक सिसोदिया के मुख्य आतिथ्य में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम।

0 48

विधायक सिसोदिया के मुख्य आतिथ्य में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम।

*संवादाता ओम सोनी*

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटडा बुजुर्ग में गरोठ भानपुरा क्षेत्र के विधायक चंदर सिंह सिसोदिया के मुख्य आतिथ्य में साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ

विधायक चंदर सिंह सिसोदिया के मुख्य आतिथ्य एवं विशेष अतिथि पूर्व मंडल अध्यक्ष भानपुरा अभिषेक मादलीय सरपंच प्रतिनिधि कमलेश खेर पाटीदार के द्वारा मां सरस्वती की छवि पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

परंपरानुसार मुख्य अतिथि एवं सभी अतिथियों का विद्यालय के प्राचार्य एवं स्टाफ द्वारा पुष्मालाओं से सम्मान किया गया।

अपने उद्बोधन में विधायक सिसोदिया ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को अपनी शिक्षा को लगन मेहनत से कर जीवन में उच्च मुकाम को पाने के लिए प्रेरित कर कहा प्रदेश के मुख्य मंत्री डॉ मोहन यादव की प्रदेश की भाजपा सरकार स्कूली बच्चों को मुफ्त शिक्षा सहित कई सुविधाएं लैपटॉप स्कूटी आदि प्रदान कर रही है वही 3 किलोमीटर से अधिक दूरी से आने वालों विधार्थियों को आने जाने में परेशानी न हो इसको लेकर उन्हें साइकिलें भी प्रदान कर रही इसी क्रम में आज विद्यालय में विधार्थियों को साइकिल वितरण हो रहा है जिससे वे मेहनत कर अच्छे नंबरों से पास होकर अपना अपने परिवार क्षेत्र एवं प्रदेश का नाम रोशन करें।

इसी में सर्वोच्च अंक लाने वाली छात्राओं का विधायक सिसोदिया ने सम्मान कर उनको उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर

रमेश चंद पाटीदार रमेश चंद पटेल राजेश कुमार पाटीदार संजय कुमार पाटीदार सूरज कुमार पाटीदार भगवान सिंह बरखेड़ा घनश्याम राठौड़ विद्यालय प्राचार्य व्यास, पूनम चंद पाटीदार,cवैजयंती माला पाटीदार अर्चना शर्मा एवं सभी शिक्षगण नागरिक, ग्रामीणजन एवं विधार्थी उपस्थित रहे।

*फोटो कार्यक्रम में उद्बोधन देकर साइकल वितरण करते विधायक सिसोदिया।*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!