Breaking News in Primes

न्यू एनसी पहाड़ी मौहार टोला चचाई में श्रीराम कथा का भव्य आयोजन: श्रद्धा का महासंगम

0 7

न्यू एनसी पहाड़ी मौहार टोला चचाई में श्रीराम कथा का भव्य आयोजन: श्रद्धा का महासंगम

 

अनूपपुर::धर्म, भक्ति और आस्था का संगम बन रहा है न्यू एनसी पहाड़ी मौहार टोला, जहाँ श्रवण मास के पावन अवसर पर श्रीराम जानकी मंदिर में नवदिवसीय श्रीराम कथा एवं रुद्राभिषेक का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन की शुरुआत 10 जुलाई 2025, गुरुवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुई, जो राम जानकी मंदिर से शारदा मंदिर तक भक्तों की भक्ति से ओतप्रोत माहौल में संपन्न हुई।

 

कथा का शुभारंभ और आयोजन की प्रमुख तिथियाँ:

 

11 जुलाई 2025, शुक्रवार: श्रीराम कथा एवं रुद्राभिषेक का विधिवत शुभारंभ

 

20 जुलाई 2025, रविवार: हवन, पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे का आयोजन

 

 

रुद्राभिषेक प्रतिदिन प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक संपन्न हो रहा है, जबकि श्रीराम कथा का वाचन दोपहर 3:00 बजे से आरंभ होकर हरि इच्छा तक हो रहा है।

कथा वाचिका – साध्वी पं. सोनामिका शास्त्री जी (प्रयागराज)

राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त कथा वाचिका साध्वी पं. सोनामिका शास्त्री जी के श्रीमुख से श्रीराम कथा का श्रवण क्षेत्रवासियों के लिए आध्यात्मिक सौभाग्य से कम नहीं है। उनके ओजपूर्ण वाणी से रामकथा के दिव्य प्रसंग जनमानस को प्रभु श्रीराम की मर्यादा, त्याग, और आदर्शों से जोड़ते हुए आत्मिक ऊर्जा प्रदान कर रहे हैं।

इस धर्मप्रेमी आयोजन के संरक्षक एवं व्यवस्थापक नीरज शुक्ला शास्त्री जी (प्रयागराज) हैं, जो संपूर्ण आयोजन को भक्तिभाव एवं अनुशासन के साथ संपन्न करा रहे हैं।

 

भक्तों की उमड़ी श्रद्धा – जनसैलाब बना धर्म उत्सव

 

चचाई, केल्हौरी एवं आसपास के ग्रामों से भारी संख्या में श्रद्धालु कथा स्थल पर पहुंच रहे हैं। यह आयोजन न केवल धार्मिक चेतना का प्रसार कर रहा है, बल्कि क्षेत्रीय एकता और सामाजिक समरसता का भी प्रतीक बन रहा है।

 

सार्वजनिक आग्रह

श्री हनुमान जी महाराज की प्रेरणा से समस्त नगरवासी एवं ग्रामवासी भाइयों-बहनों से विनम्र आग्रह है कि श्रीराम जानकी मंदिर पधारें, श्रीराम कथा, रुद्राभिषेक, हवन एवं भंडारे में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें और इस आध्यात्मिक पर्व को सफल बनाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!