Breaking News in Primes

सूने मकान में चोरों ने किया हाथ साफ़

दस तौला सोना सहित चांदी के जेवर समेटकर चंपत हो गए चोर

0 13

भोजपुर में सूने मकान में चोरों ने किया हाथ साफ़,सीआरपीएफ के जवान का है मकान, दस तौला सोना सहित चांदी के जेवर समेटकर चंपत हो गए चोर

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

रायसेन।जिले के थाना ओबेदुल्लागंज पुलिस चौकी भोजपुर के तहत बीती रात भोजपुर में ही एक सीआरपीएफ के जवान मुकेश सिलावट के सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया।चोर गिरोह द्वारा मेनगेट का ताला तोड़कर खिड़की के ग्रिल को तोड़कर घुस गया।कमरे में रखी गोदरेज के लॉकअप के रॉड से ताले चटखाकर उसमें रखा करीब 10 तौला सोना सहित चांदी के जेवरात ले उड़े चोर।ओबेदुल्लागंज एसडीओपी शीला सुराणा ने बताया कि भोजपुर में सीआरपीएफ के जवान मुकेश सिलावट का है सूना मकान।

10 तोला सोना के जेवर सहित चाँदी और नगदी भी ले गए चोर।जवान मुकेश सिलावट अपने परिवार सहित बाबा महाकाल के दर्शन पूजन करने के लिए उज्जैन गए थे।सीआरपीएफ जवान मुकेश सिलावट के परिवार के वापस घर लौटने पर चोरी होने के बारे में पता चला।यहओबैदुल्लागंज के भोजपुर चौकी के भोज बेली का चोरी का मामला है।एसडीओपी शीला सुराणा और टीआई भारत प्रताप सिंह पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे।

घर के बाहर अंदर लगे सीसीटीवी में चोरी की वारदात कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने अज्ञात चोर कीगिरोह के खिलाफ फरियादी मुकेश सिलावट की रिपोर्ट वदर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!