*भानपुरा पुलिस ने सनसनीखेज हत्याकांड के कुख्यात बदमाश हत्यारे आरोपी केथूली गांव से मात्र 6 घंटे मे किया गिरफ्तार*
*संवादाता ओम सोनी*
भानपुरा थाना प्रभारी आर.सी.दांगी की पुलिस टीम ने घेराबंदी कर एक सनसनीखेज हत्याकांड के कुख्यात बदमाश हत्यारे आरोपी केथूली गांव से मात्र 6 घंटे मे किया गिरफ्तार कर आगे की ठौस कार्रवाई
जानकारी के अनुसार मंदसौर जिला पुलिस कप्तान अभिषेक आनंद के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ हेमलता कुरील, एवं गरोठ एसडीओपी विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भानपुरा निरीक्षक आर.सी.दांगी के नेतृत्व मे टीम द्वारा जिले के अंतिम छोर पर बसे ग्राम कैथुली मे केसरी लाल माली हत्याकांड का 06 घंटे मे खुलासा कर हत्या कर फ़रार आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त करने में सफ़लता प्राप्त हुई हैं।
घटना का विवरण इस प्रकार से बताया गया है जिसमे 15 जुलाई को ग्राम केथुली से सूचना प्राप्त हुई कि भेरु बावजी मंदिर भगवानपुरा रोड स्थित सराय मे एक व्यक्ति का शव खून से लथपथ अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी भानपुरा निरी रमेशचन्द दांगी ने वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत करा कर आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त कर थाने से बीट अधिकारी सउनि ओकार सिंह ठाकुर प्र.आर महेन्द्रसिंह झाला व पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पहुच कर मौका मुआयना किया तो पाया कि केसरी लाल माली निवासी केथूली के रुप मे लोगो द्वारा पहचान किए गये व्यक्ति का शव खुन से लथपथ अवस्था मे पडा है।मृतक के परिजनों और उसके पिता कंवरलाल माली व अन्य लोगो से पुछताछ कर घटनाक्रम जानकर और केसरीलाल की हत्या संबंधी प्रथम सूचना रिपोर्ट लेख कर मोका पर ही विवेचना प्रारंभ की गई हत्या के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मौके पर एसडीओपी गरोठ विजय यादव ने भी मौका मुआयना किया और आवश्यक निर्देश दिये घटना स्थल से वैज्ञानिक तरीके से भौतिक साक्ष्य संकलन के लिए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट एवं डाग स्क्वाड के व्दारा भी निरीक्षण किया मौके से भौतिक साक्ष्य संकलन किये गए शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल भानपुरा से कराया गया जाकर अपराध की विवेचना के दौरान केसरी लाल हत्याकांड के संदिग्ध व चिन्हित व्यक्ति कुलदीप सिंह राजपुत नि. झालावाड़ की तलाश तत्परता से भानपुरा पुलिस टीम द्वारा की गयी सम्भावित स्थानो शराब दुकान जंगल खेतो मे तलाश की और आरोपी को राजस्थान की सीमा क्षैत्र जंगल से दबोचने मे सफलता मिली पुलिस टीम द्वारा आरोपी से मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ की गई जिसने अपना गुनाह अर्थात केसरी लाल की हत्या करना स्वीकार किया केसरी लाल की मारपीट के दौरान निकले खुन कुलदीप सिंह की पेंट शर्ट व चप्पलो पर मोजुद मिला।
आरोपी कुलदीप सिंह ने घटना के बारे में पुछताछ पर बताया कि मैं और केसरीलाल विगत सप्ताह भर से कैथुली स्थित जैन मंदिर मे पुताई का कार्य एक साथ कर रहे हैं। रात्री मे भेरु बाउजी के पिछे सराय मे खाना बना कर सोते हैं। कल रात्री मे साथ मे शराब पीकर खाना बनाने के पहले ही आपस मे माँ बहिन बकने व विवाद हो जाने और सुबह देख लेने की धमकी देने के कारण लकडी ईट और कोटा स्टोन से मारपीट कर हत्या करना स्वीकार किया प्रकरण मे गिरफ्तार आरोपी कुलदीप सिंह को न्यायालय पेश किया जा रहा है।गिरफ्तारशुदा आरोपी कुलदीप सिंह पिता देवीशंकर राजपुत उम्र 46 वर्ष नि. तबेला रोड़ जिला झालावाड़ राजस्थान है।
सराहनीय भूमिका उक्त सराहनीय कार्य में निरी. रमेशचन्द दांगी उनि जोर सिंह डामोर सउनि ओकार सिंह ठाकुर,प्र.आर महेन्द्र सिंह झाला,आर नेमाराम,आर. रामनिवास आर.चालक लक्ष्मण सिंह पंवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। पुलिस द्वारा कुख्यात बदमाश हत्यारे आरोपी के खिलाफ आगे की ठौस कार्रवाई जारी है।
*फोटो : पुलिस की गिरफ्त में आरोपी एवं पुलिस अधिकारी*