हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशाम्बी : पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, वाराणसी के प्रबंध निदेशक के निर्देशानुसार, कौशाम्बी जिले के चायल तहसील में 17, 18 और 19 जुलाई 2025 को एक विशाल विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह शिविर कार्यालय अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड-चायल, कौशाम्बी में आयोजित किया जाएगा.
यह शिविर चायल तहसील परिसर के सामने, यूपी बड़ौदा ग्रामीण बैंक के पास स्थित कार्यालय अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड-चायल, कौशाम्बी में लगेगा. शिविर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा.
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य बिजली बिल संबंधी समस्याओं से जूझ रहे उपभोक्ताओं को सटीक बिल उपलब्ध कराना है. शिविर में निम्नलिखित कार्य किए जाएंगे:
1- सभी शिकायतों का 1912 पर पंजीकरण कर मौके पर ही समाधान किया जाएगा.
2- बिल संशोधन का कार्य मौके पर ही या अधिकतम 7 दिनों के भीतर किया जाएगा.
3- नए बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे.
4- भार वृद्धि (लोड एन्हांसमेंट) से संबंधित कार्य किए जाएंगे.
5- खराब मीटर बदले जाएंगे.
6- विधा परिवर्तन (टैरिफ कैटेगरी चेंज) से संबंधित समस्याओं का समाधान होगा.
7-बिजली चोरी के मामलों में राजस्व निर्धारण किया जाएगा.
8- बिजली बिल जमा करने की सुविधा भी उपलब्ध होगी.
शिविर से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए उपभोक्ता निम्नलिखित दूरभाष नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
1-अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड-चायल: 9532247224
2- उपखंड अधिकारी, विद्युत वितरण उपखंड-चायल: 9140375548
3- उपखंड अधिकारी, विद्युत वितरण उपखंड-सरांय अकिल: 9450963689
4- उपखंड अधिकारी, विद्युत वितरण उपखंड-चायल: 9450963688
विद्युत वितरण खंड-चायल, कौशाम्बी के अधिशासी अभियंता, इंजीनियर राम हरी ने सभी बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस शिविर का लाभ उठाएं और अपनी बिजली बिल संबंधी शिकायतों का समाधान कराकर शिविर को सफल बनाएं।