Breaking News in Primes

किसानों के लिए खुशखबरी:56समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र खुलने थे अब 44 खरीदी केंद्र खुले

0 10

किसानों के लिए खुशखबरी:56समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र खुलने थे अब 44 खरीदी केंद्र खुले, 85 हजार मीट्रिक टन मूंग खरीदी के लिए जिला विपणन संघ ने बनाया लक्ष्य,पहले चरण में 40 हजार से ज्यादा किसानों से खरीदी जाएगी मूंग,खरीदी की तैयारियां पूर्ण
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन।जिला विपणन विभाग द्वारा अब 7 जुलाई सोमवार से समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी का काम शुरू शुरू हो गया है।जो 8 अगस्त तक किसानों से मूंग खरीदी जाएगी।मालूम हो कि कई दिनों से किसान मूंग खरीदी शुरू करने की मांग करते चले आ रहे थे। जिन किसानों को उपज जल्दी बेचना था उन्होंने कम भाव में इसेअनाज कारोबारियों को कृषि उपज मंडी में बेचा। जिससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है। सरकार ने मूंग खरीदी के लिए पंजीयन का शुभारंभ भोपाल से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से किया।शुभारंभ के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 जिलों के मूंग उत्पादक किसानों से बात की। चौहान ने तीसरी फसल के रूप में गर्मी में मूंग की खेती की लागत और मुनाफे के बारे में जानकारी लेते हुए खेती को लाभकारी धंधा बनाने के बारे में बात की। किसानों ने सरकार द्वारा पहली बार समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी को किसान हितैषी तथा सराहनीय कदम बताया।पहले चरण में रायसेन जिले के 40 हजार से ज्यादा किसानों को मिलेगा फायदा समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी के लिए पंजीयन का काम चल रहा है। इसके लिए जिले में 56मूंग खरीदी केंद्र बनाए गए हैं जहां पर किसान अपना पंजीयन करा रहे हैं। इसके लिए मूंग उत्पाद किसानों का पंजीयन 8 जून से शुरू हो गया था।
चेतावनी देते हुए शिवराज बोले- अफसरों ने अमानवीयता की, उन्हें दंड मिलेगा : किसानों की एक एक मूंग का दाना प्रदेश सरकार खरीदेगी।खरीदी में गड़बड़ी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला विपणन विभाग के एमडीकल्याण सिंह ने बताया कि किसानों के मूंग खरीदी के लिए पंजीयन 19 जून से 5 जुलाई तक ऑनलाइन तरीके से किए गए।स्लॉट बुकिंग के बाद किसानों की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाएगी।मूंग समर्थन मूल्य पर 8 हजार 682 रुपये प्रति क्विंटल खरीदी जाएगी।इस बार मूंग बेचने के लिए किसानों ने पिछले साल की तुलना में ज्यादा कराए हैं।विभाग के नवागत एमडी कल्याण सिंह ठाकुर ने बताया कि समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी में जिला कोआपरेटिव बैंक की सीईओ अंजुलि धुर्वे सहकारिता एवं उप पंजीयक अधिकारी बाघमारे सोसाइटियों वेयरहाउस,उप संचालक कृषि विभाग अधिकारी केएस भगत की सराहनीय भूमिका रहेगी।मप्र के रायसेन जिले में भी पिछले कुछ सालों से एमएसपी रेट पर मूंग खरीदी की जा रही है।
विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी उपार्जन नीति के अनुपालन में कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा द्वारा जिले में 44 केन्द्र उपार्जन केन्द्र निर्धारित किए गए हैं।जिला विपणन विभाग के नवागत डीएमओ कल्याण सिंह ठाकुर ने बताया कि इन उपार्जन केन्द्रों में शासन के निर्देशानुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने और उपार्जन नीति अनुसार मूंग उपार्जन कार्य सम्पन्न कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। शासन द्वारा उपार्जन अवधि 7 जुलाई से 8 अगस्त 2025 तक निर्धारित की गई है।
जिले की उदयपुरा तहसील अंतर्गत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित गायव्यान मण्डी उदयपुरा अंतर्गत गुरूकृपा वेयरहाउस सुनेहरा प्राथमिक कृषि साख सहाकरी समिति मर्यादित विजनहाई अंतर्गत टेसु वेयरहाउस विजनहाई सेवा सहकारी समिति घाना बहेडिया अंतर्गत अंजली वेयरहाउस एसआर पेट्रोल पम्प जबलपुर रोड तथा सेवा सहकारी समिति छातेर अंतर्गत मॉ योगिनी एग्रो फूड वेयरहाउस पिपलिया पुआरिया गैतरगंज तहसील अंतर्गत सेवा सहकारी समिति गैरतगंज पैक्स गैरतगंज अंतर्गत मेसर्स एक्सप्रेस वेयरहाउस गैरतपुर कृषक सेवा सहकारी समिति बम्होदी गोदड़अंतर्गत आदर्श वेयरहाउस ग्राम गैरतपुर सेवा सहकारी समिति हिनोतिया महलपुर अंतर्गत दिव्या एग्रो गुप विशनखेडी को उपार्जन केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार गौहरगंज तहसील में सहकारी विपणन समिति औबेदुल्लागंज इंतर्गत शकुंतला वेयरहाउस होशंगाबाद रोड सेवा सहकारी समिति दिवटीया अंतर्गत शासकीय वेयरहाउस दिवाटीया देवरी तहसील में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित खापरखेडा उपमण्डी देवरी अंतर्ग मॉ रेवा वेयरहाउसिंग नयाखेड़ा सेवा सहकारी समिति देवरी अंतर्गत राजू राजेश्वरी वेयरहाउस मोहड़ पपलाई मोड़ को उपार्जन केन्द्र बनाया गया है।
बरेली तहसील में ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन के लिए वहत्ताकार सेवा सहकारी समिति सिवनी अंतर्गत नैना लॉजिस्टिक्स कोटपार गणेश सेवा सहकारी समिति बागपिपरिया अंतर्गत एमजे इन्फ्रा बागपिपरिया सेवा सहकारी संस्था पांजरा काशिराम अंतर्गत सिद्धार्थ मार्केटिंग वेयरहाउस ग्राम भोंडिया सेवा सहकारी समिति बगलवाडा अंतर्गत नर्मदा वेयरहाउस ग्राम सर्रा सेवा सहकारी समिति धोखेड़ा अंतर्गत मानिक एग्रो वेयरहाउस धनासिरी सेवा सहकारी संस्था घाट पिपरिया अंतर्गत एलएन एग्रो लॉजिस्टिक बागपिपरिया सेवा सहकारी समिति समनापुर अंतर्गत तिवारी वेयरहाउस ग्राम थाला सेवा सहकारी समिति मगरधा अंतर्गत मारूति वेयरहाउसिंग अलीगंज सेवा सहकारी समिति बरेली अंतर्गत बाला वेयरहाउस ग्राम भोड़िया कृषक सेवा सहकारी समिति छूछार अंतर्गत दिव्य ओमकार वेयरहाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक्स ग्राम भोडिया सेवा सहकारी समिति उटियाकलां अंतर्गत सूर्योदय वेयरहाउसिंग उंटियाकला सहकारी विपणन संस्था मर्यादित बरेली अंतर्गत नाहर वेयरहाउस कोटपार गणेश गुरारिया रोड और वहत्ताकार सेवा सहकारी समिति कामतोन अंतर्गत मेकलसुता वेयरहाउस ग्राम सलैया को उपार्जन केन्द्र बनाया गया है।
इसी प्रकार बाड़ी तहसील में कृषक सेवा सहकारी समिति भारकच्छकलां अंतर्गत राशी लॉजिस्टिक्स खपरियाकला कृषक सेवा सहकारी समिति बाड़ी अंतर्गत शिवशक्ति वेयरहाउस बाबई कृषक सेवा सहकारी समिति गूगलवाड़ा अंतर्गत लक्ष्मी वेयरहाउस पलका कृषक सेवा सहकारी समिति भैसाया अंतर्गत मै शिवांश वेयरहाउस लिॉजिस्टिक्स सगोनिया कृषक सेवा सहकारी समिति भारकच्छकलां अंतर्गत अभिनव वेयरहाउस बड़़ोदियाकला कृषक सेवा सहकारी समिति देहरीकलॉ अंतर्गत लक्ष्मीनाथ एग्रो इन्फ्रा वेयरहाउस बाबई सेवा सहकारी समिति कन्हवार अंतर्गत मॉ नर्मदा वेयरहाउस सेवा सहकारी समिति कन्हवार अंतर्गत मै.प्रिंस वेयरहाउस मोकलवाडा और कृषक सेवा सहकारी समिति देहरीकलॉ अंतर्गत कस्तूरी एग्रोटेक वेयरहाउस जमुनिया को उपार्जन केन्द्र बनाया गया है। बेगमगंज तहसील में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति सुनहरा अंतर्गत भानु जैन गोदाम फतेहपुर रायसेन तहसील में सेवा सहकारी समिति बीदपुरा अंतर्गत शासकीय वेयरहाउस बम्होरी और सुल्तानपुर तहसील में सेवा सहकारी समिति मर्यादित खमरिया सोहनपुर अंतर्गत ईश्वर वेयरहाउस चांदनगोडा तथा आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित चम्पानेर उपमण्डी सुल्तानपुर अंतर्गत जानकीनाथ वेयरहाउस ग्राम राजलवाडी को उपार्जन केन्द्र बनाया गया है।
सिलवानी तहसील में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सिलवानी अंतर्गत मेसर्स पटेल वेयरहाउस डुंगरिया, सेवा सहकारी समिति सांईखेड़ा अंतर्गत रघुकुल वेयरहाउ साईखेड़ा सेवा सहकारी समिति सिमरिया खुर्द अंतर्गत जानकी वेयरहाउस सिमरिया खुर्द वहत्ताकार सेवा सहकारी समिति बीकलपुर अंतर्गत राघव वेयरहाउस बीकलपुर सेवा सहकारी समिति वर्धा बम्होरी अंतर्गत कनक वेयरहाउस कीरतपुर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति चिचोली अंतर्गत किरणवीर वेयरहाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक रमपुरा तथा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अंतर्गत नर्मदा वेयरहाउस डुंगरिया को उपार्जन केन्द्र बनाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!