किसानों के लिए पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है
खालवा, हरसूद, एवं पुनासा में एक एक केंद्र खोलकर यूरिया के साथ साथ अन्य रासायनिक उर्वरकों का वितरण देखिए पूरी खबर
किसानों के लिए पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है
खालवा, हरसूद, एवं पुनासा में एक एक केंद्र खोलकर यूरिया के साथ साथ अन्य रासायनिक उर्वरकों का वितरण देखिए पूरी खबर
खंडवा::शासन द्वारा जिले में खरीफ सीजन हेतु उर्वरकों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने बताया कि आगामी समय में किसानों की मांग को ध्यान में रखते हुए यूरिया एवं अन्य रासायनिक उर्वरकों की पूर्ति के लिए लगातार वरिष्ठ कार्यालय से डिमांड की जा रही है और आवश्यकता अनुसार पर्याप्त उर्वरक प्राप्त भी हो रहा है।
उप संचालक, कृषि श्री नीतेश यादव ने बताया कि कृषि वैज्ञानिकों द्वारा खरीफ फसलों हेतु यूरिया, डीएपी के स्थान पर अन्य उर्वरक जैसे नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, एनपीके 16ः16ः16 एवं एनपीके 20ः20ः0ः13 आदि उर्वरकों के उपयोग की सलाह भी दी गई है। जिससे समय पर फसलों को पोषक तत्वों की पूर्ति की जा सके, ताकि फसल प्रभावित न हो। जिले की 10 सहकारी संस्थाओं से नगद में यूरिया वितरण का कार्य किया जा रहा है।
उपसंचालक कृषि श्री यादव ने बताया कि जिला मुख्यालय पर मार्कफेड के 2 केन्द्रों से, मार्केटिंग सोसाइटी के एक केंद्र से नगद में यूरिया के साथ साथ अन्य रासायनिक उर्वरकों का भी लगातार वितरण कराया जा रहा है। वहीं मार्कफेड द्वारा खालवा, हरसूद, एवं पुनासा में एक एक केंद्र खोलकर यूरिया के साथ साथ अन्य रासायनिक उर्वरकों का वितरण कराया जा रहा है। जिले में उर्वरक वितरण व्यवस्था अंतर्गत नगद विक्रय केन्द्रों पर निजी उर्वरक विक्रेताओं के काउन्टर भी लगाकर उर्वरकों का वितरण किया जा रहा है। ताकि एक जगह पर किसान भाइयों की भीड़ न हो, और आसानी से सभी किसानों को उर्वरक मिल सके।
उपसंचालक कृषि श्री यादव ने बताया कि मंगलवार तक जिले में यूरिया 18022 मेट्रिक टन, डीएपी 3785 मेट्रिक टन, एनपीके 6922 मेट्रिक टन, एम.ओ.पी 1434 मेट्रिक टन एवं सिंगल सुपर फॉस्फेट 10113 मेट्रिक टन का वितरण कराया जा चुका है। इसके साथ ही जिले में प्रत्येक उर्वरक विक्रय केंद्र पर विभागीय अधिकारीयों की ड्यूटी लगाई जाकर उर्वरक वितरण का कार्य सुचारू रूप से कराया जा रहा है। जिससे कि किसान भाइयों को निर्धारित मूल्य पर आसानी से उर्वरक प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि किसानों की मांग के अनुसार मार्कफेड से प्रतिदिन लगभग 800 से 1000 कृषकों को नगद में उर्वरक वितरण किया जा रहा है, वही जिले की सहकारी समितियों से ऋण आधार पर उर्वरक वितरण का कार्य किया जा रहा है।