एनसीसी कैडेटों ने किया वृहद पौधारोपण, एक पेड़ मां के नाम के तहत किया पौधारोपण
जुन्नारदेव —– 24 एम पी बटालियन छिंदवाड़ा के कमान अधिकारी कर्नल थॉमस ओमेन के निर्देशानुसार श्री नंदलाल सूद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय जुन्नारदेव के एनसीसी कैडेटों ने प्राचार्य श्री सी. एस. दीक्षित के मार्गदर्शन में हिंगलाज मंदिर के आगे शिवपुरी बीट कक्ष क्रमांक 469 घोघरी पंचायत में पौधरोपण किया। वहां उन्होंने लगभग 950 पौधों का रोपण किया। इसमें वन परिक्षेत्र जमाई के वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री एच. एल.कोदार (आर ओ जमाई), परिक्षेत्र सहायक बढ़कुही सी.एम.मालवी (डिप्टी रेंजर) एवं वनरक्षक संतोषी साहू, संत कुमार चांदपुरिया, राहुल जायसवाल ,के साथ श्री प्रवीण किंकर वन विभाग का विशेष सहयोग रहा। फर्स्ट ऑफिसर मनोज शर्मा के साथ एनसीसी कैडेट देवांश मालवीय, यस बंदेवार, महिमा यदुवंशी,श्रेया पटने,संजना धुर्वे, के साथ लगभग 50 कैडेटों ने पौधारोपण किया। क्रेडिट ने एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण कर प्रकृति को हरा-भरा रखने और संजीवनी का संकल्प भी लिया।