*जयस छात्र संगठन (JCS) के जिला प्रभारी श्री अंकित धुर्वे हरदा जिले के ग्राम बरूडघाट स्थित प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण हेतु पहुंचे।*
*जयस छात्र संगठन (JCS) के जिला प्रभारी श्री अंकित धुर्वे हरदा जिले के ग्राम बरूडघाट स्थित प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण हेतु पहुंचे।*
हरदा से गोपाल शुक्ला
हरदा – दिनांक 08-07-2025 को निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कक्षाओं का संचालन व्यवस्थित रूप से होते पाया गया। छात्रों से संवाद के दौरान उन्होंने शिक्षा व्यवस्था को संतोषजनक एवं उत्तम बताया। इसी क्रम में कक्षा तीसरी की एक बालिका ने आत्मविश्वास के साथ 9 का पहाड़ा सुनाया, जो बच्चों की पढ़ाई की गुणवत्ता को दर्शाता है।
विद्यालय के संस्था प्रमुख द्वारा बताया गया कि विद्यालय में समग्र रूप से शैक्षणिक गतिविधियाँ ठीक ढंग से संचालित हो रही हैं, किंतु कुछ आधारभूत सुविधाओं की कमी है। प्राथमिक विद्यालय में रसोईघर (किचन) की अनुपस्थिति के कारण भोजन की व्यवस्था पास ही स्थित मांगलिक भवन में की जा रही है। वहीं माध्यमिक विद्यालय में रसोईघर की छत से पानी टपकने की समस्या है, जिससे बच्चों की स्वच्छता और स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
संस्था प्रमुख ने जानकारी दी कि ग्राम सरपंच को बार-बार मौखिक रूप से इन समस्याओं से अवगत कराया गया है, परंतु अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। इस पर श्री अंकित धुर्वे ने तत्काल सरपंच को फोन के माध्यम से संपर्क कर समस्याओं के समाधान हेतु शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
अंत में उन्होंने विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था की सराहना करते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया और प्रशासन से अपेक्षा जताई कि अविलंब बुनियादी सुविधाओं की कमी को दूर किया जाए।