News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: कोखराज पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए थाना कोखराज में दर्ज नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में वांछित अभियुक्त विष्णु कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी थाना कोखराज पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए की गई है|
मामले का विवरण देते हुए पुलिस ने बताया कि 20 मार्च, 2025 को थाना कोखराज में एक वादिनी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग बेटी को विष्णु कुमार बहला-फुसलाकर भगा ले गया है. प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोखराज में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था| पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की और अभियुक्त विष्णु कुमार, पुत्र देवशरन, निवासी गिरधरपुर, थाना कोखराज, जनपद कौशाम्बी को टीकरडीह मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया|
गिरफ्तारी के बाद, अभियुक्त को आवश्यक कानूनी कार्यवाही के लिए माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है. इस मामले में मु0अ0सं0 115/2025 धारा 137(2)/87 बीएनएस थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है|