News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
सिंघिया में आवारा सांडों का आतंक, सड़क पर भीषण लड़ाई देख इधर-उधर भागने लगे लोग, लंबे समय तक चलती रही जंग
भरवारी/कौशाम्बी : शहर में आवारा सांडो का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है,शहर के वॉर्ड 15 देहदानी रमाशंकर नगर क्षेत्र के सिंघिया में मंगलवार की दोपहर दो सांडों ने अचानक एक दूसरे पर हमला कर दिया,जिसे देख राहगीरों में हड़कंप मच गया l सड़क के दोनों ओर वाहन एकदम से थम से गए, कई लोगों ने अपनी गाड़ी रोक मोड़ कर रास्ता बदल दिया l
शहर में आवारा पशुओं का आतंक
वार्ड 15 देहदानी रमाशंकर नगर के सिंघिया प्राइमरी स्कूल के सामने मंगलवार को उस समय अचानक से हड़कंप मच गया जब दो आवार सांड आपस में भिड़ गए l सांडों का युद्ध काफी देर तक चलता रहा, जिससे यात्रियों की सांस एकदम से थम गई l कई राहगीरों ने अपना रास्ता बदल दिया वहीं, कई लोग लड़ाई का वीडियो मोबाइल में कैद करते नजर आए l यह नजारा देखने को कई लोग खड़े हो गए लेकिन, आवारा सांड का आतंक कम नहीं हुआ l